सपने में पपीता देखने से मिलता है शुभ फल

दोस्तों पपीता (Papaya) एक ऐसा फल है जिसे अक्सर बीमारो से जोड़कर देखा जाता है | डॉक्टर अक्सर बीमार लोगों को पपीता खाने की सलाह देते हैं | पपीता पोषण से भरपूर फल होता है जो हमारे स्वास्थ्य (Health) के लिए बहुत लाभकारी होता है |

सपने में पपीता देखने से मिलता है शुभ फल

 

कच्चे पपीते की लोग सब्जी बनाकर खाते हैं और पके पपीते को फल की तरह प्रयोग किया जाता है |आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि यदि आप सपने में पपीता देखते हैं तो उसका क्या अर्थ होता है |दोस्तों सपने में पपीता देखने के दो अर्थ हो सकते हैं यह शुभ भी हो सकता है अशुभ भी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने पपीते को किस रूप में देखा है |

यदि आप सपने में पका हुआ पपीता देखते हैं तो यह बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है इसका अर्थ यह होता है कि आप को बहुत अधिक धन लाभ (Money profit) होने वाला है परंतु इसके विपरीत यदि आप सपने में पपीता खाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ सही नहीं माना जाता है इसका अर्थ यह होता है कि आपकी बहुत जल्दी तबीयत खराब होने वाली है, हो सकता है कि आपको डॉक्टर (Doctor) के पास जाना पड़ जाए

Also Read:  सपने में थिएटर देखना दर्शाता है समय की बर्वादी

यदि आप अपने सपने में यह देखते हैं कि आप बहुत सारे पपीते खरीद रहे हैं तो यह आपके होने वाले धन लाभ को बताता है परंतु इसके विपरीत यदि आप पपीते के बहुत सारे पेड़ (Tree) देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप एक बहुत बड़ी मुश्किल (Problems) में फसने वाले हैं |

Also Read:  अमावस्या को करे यह उपाय – हर तरफ से आएगी खुशियाँ (Do this remedy on Amavasya - happiness will come from all sides)

आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए |

Search terms – गर्भवती महिला को सपने में पपीता देखना, sapne me ped par papita dekhna, सपने में हरा पपीता देखना, सपने में पपीता तोड़ने का मतलब, सपने में फल देखना, गर्भावस्था में सपने, सपने में फलों से लदे पेड़ देखना, सपने में केला देखना