सिर्फ़ एकबार पनीर को मेरे इस अनोखी तरीक़े से बनाकर देखिए, गारंटी है बार-बार बना कर खायँगे

सावन का महीना है दोस्तों और इस मौसम में कई बार व्रत रखना पड़ता है जिससे कि कभी-कभी कमजोरी भी आ जाती है | इस महीने में बहुत सारे लोग प्याज लहसुन छोड़ देते हैं तो फिर प्रश्न यह उठता है कि क्या खाया जाए

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाली हूं पनीर की स्पेशल सब्जी जो कि आप मेरे बताए गए तरीके से खाएंगे तो बहुत ही स्वादिष्ट लगेगी |

Also Read:  शर्त लगा लो ऐसा लजीज और टेस्टी नाश्ता आपने पहले कभी नहीं खाया होगा

यह पनीर की सब्जी कुछ स्पेशल तरीके की है कि जिस में आपको बेसन की सहायता से और मक्खन की सहायता से आपको बनाना है |

आप चाहे तो इस में प्याज लहसुन मिला सकते हैं या फिर चाहे तो प्याज लहसुन हटा भी सकते हैं | मेरी रेसिपी में प्याज लहसुन बनाकर मैंने आपको बताया है |

तो चलिए दोस्तों देखते हैं पनीर की यह अनोखी सब्जी जो कि मैं फूड रिवाइंड यूट्यूब चैनल से लेकर आई हूं आपको रेसिपी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें –

Also Read:  राजस्थानी प्रसिद्ध रबड़ी घेवर एकदम हलवाई स्टाइल सीक्रेट | Rajasthani Rabdi Ghevar