घर पर डेरी जैसा पनीर बनाने की सारी Tips & Tricks जाने इस वीडियो में,

पनीर खाने का मन करें और बारिश में बाजार ना जा पाए तो आप घर पर ही पनीर बना सकते हैं वह भी बिल्कुल डेरी जैसा |

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं पनीर बनाने की बहुत अच्छी रेसिपी अक्सर लोगों को बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ता है कि पनीर अच्छा नहीं बनता |

Also Read:  न कोई स्टूल की ज़रुरत, न हाथ लगाने की अब होगा पंखा साफ मिनटों में

कई बार पनीर बहुत ही सॉफ्ट बनता है जिससे कि पूरी सब्जी में बिखर जाता है तो क्या है वह स्पेशल रेसिपी जिसकी वजह से पनीर एकदम टाइट और बहुत ही स्वादिष्ट बनता है |

तो चली दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम चर्चा करते हैं कि डेरी जैसा पनीर किस तरीके से बनाया जाए –

Also Read:  कॉकरोच से परेशान हैं तो अपनाएँ ये ज़बरदस्त ट्रिक फिर कभी घर में कॉकरोच नहीं होंगे। Get ridof Cockroach