कुकर में 15मिनट में बनाये पाव भाजी बिना किसी आर्टिफीसियल कलर के बिलकुल बाजार जैसी लाल लाल

गरमा गरम और लाल पाव भाजी देखकर आपका मन जरूर ललचा गया होगा और आखिर मन में लड्डू क्यों ना फूटे खाना ही इतना स्वादिष्ट है कि जो देखे उसके मुंह में पानी आ जाए |

पाव भाजी जो कि महाराष्ट्र की एक फेमस रेसिपी है आप इसको अपने घर पर ही बना सकते हैं |

कुछ लोगों का ऐसा मैसेज आया कि भाजी बनाना थोड़ा सा मुश्किल काम हो जाता है | जो स्वाद होटल रेस्टोरेंट या फिर स्ट्रीट फूड पर मिल पाता है| ऐसा स्वाद घर पर नहीं मिल पाता लेकिन दोस्तों अब आप इसकी चिंता मत करिए |आप घर पर ही अपने किचन में ही एकदम कुरकुरे पाव और स्वादिष्ट बिल्कुल लाल भाजी बना सकती हैं और यकीन मानिए मैंने भाजी बनाने के लिए इसमें कोई भी रंग का प्रयोग नहीं किया है |

पाव भाजी रोज-रोज खाना स्वास्थ्य को थोड़ा सा नुकसान दे सकता है क्योंकि पावभाजी में मिर्च मसाले कुछ ज्यादा ही होते हैं लेकिन अगर आप इसको संडे के दिन या फिर सप्ताह में तीन बार यह चार बार खाएंगे तो कोई बुरी बात नहीं है |

Also Read:  बस सर्दी में इसे 1 बार खालो, 100 साल तक चेहरा व बाल चमकते रहेंगे,बनाये बिना चीनी-गुड़ के|Amla Murabba

तो दोस्तों आज शुरू करते हैं पाव भाजी की रेसिपी वह भी मक्खन वाली सब्जियों के साथ और बिना रंग डाले देते हैं इस रेसिपी को कैसे बनाया जाए  –