Friday, April 18, 2025
Homeसपनों का मतलब और उनका फलसपने में देखा है ऑपरेशन तो हो जाइए सचेत, हो सकता है...

सपने में देखा है ऑपरेशन तो हो जाइए सचेत, हो सकता है किसी गंभीर बीमारी का खतरा

ऑपरेशन (Operation) का नाम सुनकर तो हम वैसे भी बहुत घबरा जाते हैं |किसी भी व्यक्ति की बहुत ही क्रिटिकल सिचुएशन (Critical situation) में ही उसका ऑपरेशन किया जाता है | आज हम जानेंगे कि सपने में ऑपरेशन देखना कैसा होता है |

अपने में देखा है ऑपरेशन तो हो जाइए सचेत, हो सकता है किसी गंभीर बीमारी का खतरा 

दोस्तों जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, ऑपरेशन! देखना | ऑपरेशन का तो नाम सुनना भी बुरा होता है | अगर कोई व्यक्ति सपने में ऑपरेशन होते हुए देख रहा है तो यह बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है | आप समझ लीजिए कि यदि सपने में आप ऑपरेशन देख रहे हैं तो आपको शीघ्र ही अपनी हेल्थ (Health) के प्रति सचेत (Alert) होने की आवश्यकता है | क्योंकि ऐसे सपने के उपरांत आप किसी फिजिकल (Physical) या मेंटल डिसेबिलिटी (Mental disability) का सामना कर सकते हैं | जिसके लिए आप को पहले से ही वेल प्रिपेयर (Well prepare) रहना चाहिए |

Also Read:  सपने में अर्थी देखने का फल जानने के लिए पढ़िए ये आर्टिकल

साथियों यह था हमारा आज का आर्टिकल |हम आगे भी इसी तरह अपनी सीरीज (Series) में नए-नए आर्टिकल्स आपके लिए लाते रहेंगे | आप अपना साथ इसी प्रकार हमारे साथ बनाए रखिए |

धन्यवाद !

Search terms – सपने में खुद को हॉस्पिटल में देखना, सपने में शंख देखना, सपने में अर्थी देखना, सपने में साइन करना, स्वप्न फल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments