सोमवार(monday) को भूलकर भी ना करें यह काम नहीं तो आप बन सकते हैं पाप के भागी

दोस्तों सोमवार का दिन भगवान शिव lord shiva) की पूजा के लिए समर्पित है, भगवान शिव एक ऐसे देवता हैं जिनके लाखों करोड़ों भक्त देश दुनिया में है और यह हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले देवताओं में से एक हैं |

सोमवार(monday) को भूलकर भी ना करें यह काम नहीं तो आप बन सकते हैं पाप के भागी

सोमवार को भूलकर भी ना करें यह काम नहीं तो आप बन सकते हैं पाप के भागी

ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव(lord shiva) एक बहुत ही साधारण सी तपस्या से भी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं, परंतु क्या आप जानते हैं कि ऐसे बहुत से कार्य हैं जो शिव की पूजा में वर्जित होते हैं और आपको भूल कर भी इन कार्यों को नहीं करना चाहिए यदि आप इन कार्यों को करते हैं तो भगवान शिव आप से रुष्ट हो सकते हैं
आइए जानते हैं ऐसी चीजों के बारे में जो भगवान शिव की पूजा में वर्जित मानी जाती हैं

Also Read:  आया सावन का चौथा सोमवार, अपनी मनोकामना बोलते हुए गाय को खिला दें ये 1 चीज़, फिर देखें चमत्कार

1- काले कपड़ों का प्रयोग – (No Black Cloths on Monday)

भगवान शिव की पूजा में कभी भी काले व नीले रंग के कपड़ों का प्रयोग ना करें भगवान शिव की पूजा में हमेशा सफेद पिंक व क्रीम कलर के कपड़ों का ही प्रयोग किया जाता है | महिलाएं यदि शिव पार्वती की पूजा कर रही है तो वह लाल रंग के वस्त्र धारण कर सकती हैं लाल रंग के वस्त्र सभी प्रकार की पूजा में शुभ माने जाते हैं|

2- शंख का प्रयोग – ( No use of Counch )

भगवान शिव की पूजा में शंख का प्रयोग नहीं किया जाता है कभी भी भूल कर शिव का अभिषेक शंख के जल से ना करें |

Also Read:  Vastu Shastra भगवान कृष्ण कहते हैं यह पांच गलती इंसान को निर्धन बनाती है वो कभी अमीर नहीं होता

3- कुमकुम हल्दी का प्रयोग- ( No Turmeric )

भगवान शिव की पूजा में हल्दी कुमकुम आदि का प्रयोग वर्जित माना जाता है भगवान शिव को हमेशा चंदन(sandal) का टीका लगाया जाता है |

4- तुलसी दल का प्रयोग – ( No Tulsi Ji)

शिव की पूजा में कभी भी तुलसीदल का प्रयोग ना करें तुलसी दल का प्रयोग भगवान शिव की पूजा में वर्जित माना जाता है|

5- केतकी का फूल- ( No Ketki FLower)

वैसे तो शिव शंकर की पूजा में सफेद रंग(white color) के फूल चढ़ाने का विधान है परंतु केतकी का फूल सफेद होते हुए भी भगवान शंकर अपनी पूजा में स्वीकार नहीं करते हैं| कभी भी बासी फूल भगवान शिव पर ना चढ़ाएं |

Also Read:  हनुमान जी (hanuman ji) को चोला चढ़ाने जा रहे हैं भूलकर भी ना करें ये गलतियां नहीं तो हो सकते हैं पाप के भागी

6- टूटे हुए चावल- (No Broken Rice)

ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग(shivling) पर चावल चढ़ाने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी होती है, परंतु चावल चढ़ाते हुए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि चावल खंडित ना हो अन्यथा आपकी पूजा सफल नहीं होती है|

यदि आपको हमारा शिव पूजा(shiv pooja) से संबंधित यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए |

seach terms-सोमवार के दिन करें ये उपाय,सोमवार के टोटके vivah,रुद्राभिषेक करने की तिथियां July 2021,बुधवार को क्या करना चाहिए,सोमवार,सावन