न घी मावा न चाशनी न गैस को जलाना झटपट और आसानी से 1/4 कप दूध से बनेगा 1/2 किलो फेमस नारियल की बर्फी

राखी का त्यौहार है और इस मौके पर किचन में कुछ नया बनाइए | अगर आप भी हर बार की तरह इस बार भी कुछ नया बनाने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को जरूर देखिए |

आज की रेसिपी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बिना मावा बिना चाशनी की बहुत अच्छी सी मिठाई जिसको आप बहुत ही आसानी से दूध और नारियल से बना सकते हैं |

Also Read:  चना दाल पालक से बनाएं बहुत ही स्वादिष्ट, पौष्टिक सब्जी।Dal Palak Recipe। Palak Recipe

यह रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट है राखी के इस त्योहार पर अपने परिवार अपने भाई बहन को शुद्ध मिठाई दीजिए क्योंकि बाहर की मिठाई में मिलावटी घी की वजह से और बहुत सारे ऐसे पदार्थ मिलाए जाते हैं जिससे कि वह अशुद्ध हो जाती है और हमारे स्वास्थ्य पर भी अच्छा खासा फर्क पड़ता है |

तो  देखते हैं रेसिपी कैसे बनाया जाता है –

Ingredients

1. Desiccated Coconut 1 Cup
2. Milk Powder 1 Cup
3. Milk 1/4 Cup
4. Candy Sugar Powder 1/3 Cup
5.Cardamom Powder 1/4 tsp
6. Dryfruit Powder 2 tbsp
7. Saffron Powder 1/4 tsp
8. Silver leaf

Also Read:  1 कप गुथे हुए गेहूं के आटा से बनाए ढेरो पापड़ बिना बेले बिना सोडा झटपट आधा मिनट मे पापड़ बनाये