गेहूं के आटे से नान बनाने का सबसे आसान और नया तरीका जाने तवे पर बनाए नान रोटी

तवा और तंदूर की रोटी खाकर अगर आप बोर हो गए हो और आपका कुछ नया खाने को मन करें तो ट्राई करिए बटर नान या फिर नान रोटी जोकि खाने में बहुत ही सॉफ्ट स्वादिष्ट और पौष्टिक है |

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आई हूं नान रोटी की बहुत ही अच्छी रेसिपी |

यहां नान रोटी आप गेहूं के आटे से बना सकते हैं | गेहूं के आटे से बनाई हुई नान रोटी बहुत स्वादिष्ट और पाचन में लाभदायक भी होती है | होटल पर मिलने वाली नान रोटी में कई बार मैदा मिला हुआ होता है जिसकी वजह से ज्यादा नान रोटी खा लेने पर हमारा पेट भी खराब हो जाता है |

Also Read:  होली की 4 सबसे फेमस रेसिपी जो दिल करे वो बनाओऔर तारीफ पाओ | 4 Perfect Holi Snacks | Holi Recipe

मैदा और गेहूं और उसके अलावा कुछ और पदार्थ मिलाने पर रोटी का स्वाद खराब हो जाता है इसलिए मैं आपको कभी नहीं बोलूंगी कि आप होटल की ना रोटी खाएं | आपका अगर मन करे तो आप घर पर ही नान रोटी बना सकती हैं जो की बहुत ही आसान तरीके से बन जाएगी|

इस नान रोटी को आप देसी घी के साथ खाएंगे तो उसका स्वाद और अलग हो जाएगा वैसे कुछ लोग इसको बटर के साथ खाते हैं लेकिन मैंने इसको बनाकर देखा तो पाया देसी घी के साथ खाने पर इसका स्वाद अलग हो जाता है|

Also Read:  घर पर बनी हुई एकदम लजीज बटर नान रेसपी , एक बार जरूर ट्राइ करें

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं  नान रोटी कि विशेष रेसिपी जिसको आप तवे पर ही बना सकते हैं |

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आए तो कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करिए | हम रोज ऐसी नई नई रेसिपी लेकर आते हैं हमारा मन और बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए लाइक बटन पर जरूर प्रेस करिए धन्यवाद