गेहूं के आटे से नान बनाने का सबसे आसान और नया तरीका जाने तवे पर बनाए नान रोटी

तवा और तंदूर की रोटी खाकर अगर आप बोर हो गए हो और आपका कुछ नया खाने को मन करें तो ट्राई करिए बटर नान या फिर नान रोटी जोकि खाने में बहुत ही सॉफ्ट स्वादिष्ट और पौष्टिक है |

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आई हूं नान रोटी की बहुत ही अच्छी रेसिपी |

यहां नान रोटी आप गेहूं के आटे से बना सकते हैं | गेहूं के आटे से बनाई हुई नान रोटी बहुत स्वादिष्ट और पाचन में लाभदायक भी होती है | होटल पर मिलने वाली नान रोटी में कई बार मैदा मिला हुआ होता है जिसकी वजह से ज्यादा नान रोटी खा लेने पर हमारा पेट भी खराब हो जाता है |

Also Read:  मात्र 15 मिनट में आलू से बनाए सुबह का हल्का फुल्का और चटपटा नाश्ता

मैदा और गेहूं और उसके अलावा कुछ और पदार्थ मिलाने पर रोटी का स्वाद खराब हो जाता है इसलिए मैं आपको कभी नहीं बोलूंगी कि आप होटल की ना रोटी खाएं | आपका अगर मन करे तो आप घर पर ही नान रोटी बना सकती हैं जो की बहुत ही आसान तरीके से बन जाएगी|

इस नान रोटी को आप देसी घी के साथ खाएंगे तो उसका स्वाद और अलग हो जाएगा वैसे कुछ लोग इसको बटर के साथ खाते हैं लेकिन मैंने इसको बनाकर देखा तो पाया देसी घी के साथ खाने पर इसका स्वाद अलग हो जाता है|

Also Read:  ना पूरी और ना ही कचोरी सिर्फ यह एक मसाला डालिए और शाम की चाय के साथ इस नए नाश्ते को इंजॉय कीजिए

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं  नान रोटी कि विशेष रेसिपी जिसको आप तवे पर ही बना सकते हैं |

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आए तो कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करिए | हम रोज ऐसी नई नई रेसिपी लेकर आते हैं हमारा मन और बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए लाइक बटन पर जरूर प्रेस करिए धन्यवाद