मूँगदाल का हल्का फुल्का टेस्टी नाश्ता | मूँगदाल आलू बर्गर

Spread the love

जब से मैंने जिम जॉइन किया है मेरा  ट्रेनर  हमेशा यह बोलता रहता है कि टिक्की नहीं खानी है बर्गर नहीं आना मैं यह सुन सुनकर परेशान हो गयी |

फिर मैंने सोचा कि क्या मुझे वजन कम करने के लिए इन सब चीजों को वाकई छोड़ना पड़ेगा और फिर काफी परेशान हो गई |

Also Read:   इस गणेश चतुर्थी पर बनाये बहुत ही लाजवाब मोदक की रेसिपी

बर्गर वाकई में नुकसानदायक होता है लेकिन अगर आप उससे मूंग की दाल का बनाएंगे तो मूंग की दाल का बर्गर  नुकसान नहीं करता बल्कि यह पौष्टिक होता है |

दोस्तों आज हम यही रेसिपी आपके सामने लेकर आए हैं जिसमें आप मूंग की दाल का बहुत ही हल्का-फुल्का टेस्टी नाश्ता बना सकती हैं और यह मूंग की दाल का बर्गर आपके टिक्की बर्गर से कहीं गुना अच्छा है और पौष्टिक भी है और कम तला बना हुआ है |

Also Read:   ढाबा स्टाइल व्हेज आलू कोल्हापुरी बनाने का आसान तरीका, स्वाद ऐसा की दिल खिल जाये

तो चलिए दोस्तों देखते हैं मूंग की दाल का बर्गर कैसे बनाया जाता है –


Spread the love