पहले कभी नही बनाया होगा मूंग दाल का इतना अनोखा और स्वादिष्ट नाश्ता

एक तरफ सावन का मौसम और दूसरी तरफ बारिश ही बारिश और ऐसे में कुछ अच्छा खाने को मन करता है वैसे तो बारिश के मौसम में प्याज की पकौड़ी , बेसन की पकौड़ी बनाना आम बात है लेकिन प्याज और बेसन की बनी हुई पकौड़ी कभी-कभी हमारा पेट भी खराब कर देती हैं |

इसलिए मैं आपको कभी भी यह रिकमेंड नहीं करती कि आप प्याज की पकौड़ी या आलू की पकौड़ी बेसन वाली खाए|

आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए बहुत ही अच्छी रेसिपी पापा मम्मी के यूट्यूब चैनल से लेकर आई हूं इस रेसिपी की बात ही कुछ निराली है |

यह रेसिपी मूंग की दाल की बनी होती है जो कि खाने में बहुत ही क्रिस्पी मजेदार और पौष्टिक भी होती है|  इसको आप चाय के साथ या फिर टोमेटो सॉस के साथ भी खा सकती हैं |

Also Read:  एक कप बेसन से बनाए एकदम अलग नये तरीका से, बिल्कुल नई रेसिपी गारंटी है पहले कभी नहीं बनाया होगा l

इसमें प्रयोग में आने वाले सामान को मैंने नीचे लिख दिया है | तो कृपया इस रेसिपी को देखिए और बहुत अच्छी रेसिपी है इसको खाइए और अपने परिवार के साथ में बारिश के मौसम का लुफ्त उठाइए – 🙂

INGREDIENTS FOR THIS RECIPE :
===== मूंग दाल की पुरियां​ =====
आटा – १ कप​
नमक – १/२ + १/२ छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – १/४ + १/२ छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर – १ चुटकी
अजवाइन – १/४ छोटा चम्मच​​​
खाद्य तेल – १ चम्मच​
मूंग दाल – १ कप (२५० ग्राम​) (४ घंटे तक भीगी हुई)
धनिया दाना – १ छोटा चम्मच​
अदरक – १ इन्च​
हरी मिर्च – २, बारीक कटी हुई
धनिया के पत्ते – १ चम्मच​
हरा प्याज (कटा हुआ) – १/२ कप​
हींग – १/४ छोटा चम्मच​
खाद्य तेल – तलने अनुसार​

Also Read:  कच्चे चावल का बना इतना टेस्टी नाश्ता आपको बार बार बनाने को मजबूर कर देगा

===== धनिये की चटनी =====
धनिया के पत्ते – १ कप​
हरी मिर्च – २, कटी हुई
अदरक – १/२ इन्च​
लहसुन – ३ कलियां
नमक – १/४ छोटा चम्मच​
काला नमक – १/४ छोटा चम्मच​
भूना जीरा पाउडर – १/२ छोटा चम्मच​
भुजिया – १ चम्मच​
चीनी – १ छोटा चम्मच​
बरफ़ – ६ से ८ क्यूब्स​

Also Read:  सिर्फ 10 मिनट में बनाएं उबले आलू और मटर का एकदम नया और चटपटा नाश्ता