बाज़ार जैसे सॉफ्ट मोमोज बनाए कढाई में, मोमोज की लाल तीखी चटनी भी सीखें

दोस्तों गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और ऐसे में आपके बच्चों और आपके घर पर रह रहे सभी सदस्यों के लिए सभी मेहमानों के लिए एक बहुत ही अच्छी रेसिपी लेकर आई हूं |

आप उन्हें मोमोज खिला सकती हैं बाजार में इस गर्मी में मार्केट जाना और वहां से मोमोस लेकर आना बहुत बड़ा चुनौती भरा काम है लेकिन घर पर ही रहकर आप बहुत ही कम समय में मोमोज बना सकती हैं |

यकीन मानिए अगर मेरे बनाए हुए तरीके से मोमोस बनाएंगे तो बहुत स्वादिष्ट बनेंगे बहुत ही मुलायम बनेंगे और जो भी लोग इसको खाएंगे वाह वाह 🙂 करेंगे तो चलिए मैं आपको बताती हूं मोमोज कैसे बनाए जाएं –

Also Read:  आलू का नया आसान नाश्ता जिसे आप रोज़ बनाके खाएंगे