१०० गुना बढा देगा स्वाद हर व्यंजन का – मिर्ची का आसानी से तैयार होने वला अचार​ जो महीनों तक चलेगा

मिर्ची का अचार सुनकर आपके मुंह में पानी आ गया होगा क्योंकि यह अचार खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है और जब आप इसको लंच या डिनर के साथ खाते हैं तो खाना खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है |

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि त्यौहार का मौसम आने वाला है और ठंड का मौसम भी और ऐसे मौसम में खाना खाने के साथ अगर आचार भी साथ में हो तो खाना का स्वाद और बढ़ जाता है |

Also Read:  न मावा, न मिल्क पाउडर और न फटेंगे, न चपटे होगे - हलवाई जैसे परफेक्ट गुलाब जामुन इन 6 ट्रिक से बनेगे

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक अचार की रेसिपी मिर्ची का अचार अगर आप बाजार से खरीदेंगे तो इतना शुद्ध नहीं होता |

अक्सर देखा गया है कि मिर्ची के अचार में कई सारे ज्वलनशील पदार्थ मिलाए जाते हैं जिससे पेट में बहुत ही जलन उत्पन्न हो जाती है | घर के बनाए हुए आचार की बात ही कुछ और है यहा मिर्च का अचार आपको बिल्कुल भी नुकसान नहीं करेगा और खाने का स्वाद बढ़ा देगा |

Also Read:  बासी बचे हुए चावल के कुरकुरे - Kurkure Recipe - Basi Bache Chawal Ke Kurkure - Easy Snacks Recipe

तो चलिए दोस्तों देखते हैं घर पर ही तैयार होने वाला मिर्ची का अचार बनाया कैसे जाता है आपको वीडियो अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें –