शायद ही कोई ऐसा परिवार होगा या कोई बच्चा होगा जिसे मैगी पसंद हो भारत में मैगी बहुत ही चाव के साथ में खाई जाती है|
इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है वहीं पर अगर आप इसको ज्यादा खा लेंगे तो पेट भी खराब हो जाता है दोस्तों क्या आप जानते हैं मैगी को बहुत ज्यादा तरीकों से बनाया जाता है |
नोएडा में एक रेस्टोरेंट है जहां पर मैगी को 100 तरीके से बनाया जाता है कोई समोसे वाला उसके अंदर मैगी भर देता है, कोई बर्गर के अंदर मैगी भरता है तो कोई मैगी आमलेट बनाता है |
आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक स्पेशल मैगी की रेसिपी जो कि आपको देखने में बहुत अच्छी hai और खाने में उतनी ही स्वादिष्ट लगेगी तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं –