Leftover Rice Cutlets – बचे हुए चावल की टिक्की – quick easy snacks

बचे हुए चावल की रेसिपी के बारे में मैंने आप लोगों को पिछले सप्ताह बहुत अच्छी अच्छी रेसिपी दी हैं और मेरे पास बहुत सारे मैसेज कमेंट आते रहते हैं कि प्रिया मैम आपने बहुत अच्छी रेसिपी बताएं |

मैं धन्यवाद करना चाहती हूं सारे यूट्यूब के रेसिपी वालों का जो लोग इतनी अच्छी रेसिपी बनाते हैं और हम उन रेसिपीज को अपनी वेबसाइट पर शेयर करते हैं|

Also Read:  5 मिनट में भयंकर ठण्ड में बनाये मुरमुरा से Ladoo - murmura gur ke ladoo - Lai ke Laddu

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज  मैं आपको बताऊंगी चावल की बचे हुए चावल की टिक्की आप कैसे बना सकती हैं |

जाहिर सी बात है आपने आलू की टिक्की के बारे में सुना होगा लेकिन चावल की टिक्की के बारे में पहली बार सुन रहे होंगे तो मैं आपके बताऊंगी चावल की टिक्की कैसे बनाई जाती है और|

उसको अगर आप चटनी और दही के साथ खाएंगे तो सभी लोग वाह-वाह करेंगे |

Also Read:  दम आलू बनाने का इतना आसान तरीका | कहोगे कि आज ही बना कर खा लूं

तो दोस्तों गर्मियों की छुट्टियों में कुछ नया हो जाए चलिए शुरू करते हैं बचे हुए चावल की टिक्की की रेसिपी आपको वीडियो अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें –