चने की दाल तो आपने बहुत खाई होगी लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एक स्वादिष्ट और बेहद जायकेदार चने दाल की लौकी की सब्जी से बनी हुई विशेष दाल जिसको खाकर आप वाह वाह करेंगे|
इस दाल को बनाने के लिए कुछ विशेष काम नहीं करना बस लौकी को काट के चने की दाल में मिक्स करना होता है और जैसे और दाल फ्राई करते हैं ऐसे ही इस चने की दाल को फ्राई करना होता है इसके लिए आपको चाहिए
- लगभग 200 ग्राम कटी हुई लौकी
- दो टमाटर
- हरी मिर्च
- स्वाद अनुसार नमक
- हल्दी और
- दाल फ्राई करने के लिए सामग्री
तो चलिए देखते हैं कि चने की दाल और लौकी की सब्जी के साथ कैसे बनाई जाती है और कितनी कम समय में आप इस स्वादिष्ट दाल को बना सकते हैं अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए –