लौकी से बना हैल्दी और टेस्टी नाश्ता जो भी खाये पहचान ना पाये | Lauki Ka Nashta

लौकी के कोफ्ते की सब्जी तो आपने बहुत खाई होगी लेकिन क्या आप जानते हैं लौकी से बना हेल्दी और टेस्टी नाश्ता जो कि आप अगर बनाएंगे तो आपके परिवार के सभी लोग उसे बहुत पसंद करेंगे|

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया आज मैं आपके लिए लौकी से बना हुआ एक स्पेशल नाश्ता लेकर आ रही हूं इससे पहले की पोस्ट में मैंने आपको Suji का एक बहुत ही अच्छा नाश्ता बना कर अपडेट किया था |

आज की इस पोस्ट में लौकी से बनाइए हेल्दी और टेस्टी नाश्ता जो कि बहुत ही सॉफ्ट है और इसको आप केवल और केवल 10 मिनट के अंदर  बना सकते हैं |

Also Read:  घर पर बिना ओवन के बनाये बाज़ार जैसी क्रिस्पी Veg Patties बेहद ही आसान तरीके से |

इस रेसिपी का नाम लौकी Dosa  है और यह बहुत ही पौष्टिक और जल्दी पचने वाला नाश्ता है | आप अपने बच्चों के टिफिन में भी इसको रख सकती हैं या फिर आप सुबह सुबह नाश्ते में भी इसको बना सकती हैं |

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं लौकी डोसा की रेसिपी आपको पसंद है तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करिए-

Also Read:  इस बारिश मे,4आलू से एसी मजेदार रेसिपी देख्ने के बाद आप सुबह से रात तक यही खाना चाहे

सामग्री

◉ ½ बोटल गॉर्ड / लौकी / सोरेकाई
◉ 1½ कप चावल का आटा
◉ ½ कप रवा / सेमोलिना / सूजी (मोटे)
◉ ¾ टी स्पून नमक
◉ 4 कप पानी
◉ 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
◉ 2 मिर्च (बारीक कटा हुआ)
◉ 1 टी स्पून जीरा
◉ 2 टेबल स्पून धनिया पत्ती (बारीक कटा हुआ)
◉ तेल (भुनने के लिए)