ऐसा लड्डू की जिसके आगे मोतीचूर के लड्डू भी फेल – मुरमुरा और गुड़ के स्वदिष्ट लड्डू – विशेष रेसिपी

Spread the love

कब तक ठंड में हीटर के सामने बैठकर हाथ कांपते रहोगे और ठंड दूर भगाते रहोगे ठंड ऐसे दूर नहीं भागेगी इसके लिए कुछ ऐसा खाना पड़ेगा जिससे कि आपके अंदर की ठंड दूर हो जाए |

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गुड़ और मुरमुरे के लड्डू की रेसिपी जिसको खाकर आप ठंड को दूर भगा सकते हैं |

बहुत सारे लोगों को तो यकीन नहीं होगा क्योंकि जिस मुरमुरे के लड्डू की बात हम कर रहे हैं यह लड्डू आज से सैकड़ों साल पहले हमारे बुजुर्ग लोग गांव में बनाया करते थे लेकिन आजकल की आधुनिक दुनिया में लोग इसको अनदेखा कर रहे हैं |

Also Read:   ना उबालने की झंझट,दवाई खाना छोड़ सिर्फ १ गोली न लगेगी ठंड,बाल-चेहरा चमके Best Amla Recipe/amla candy

जैसा कि आपको पता ही है गुड़ के अंदर ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जिससे कि आपके पाचन तंत्र की क्रिया साथ ही साथ आपके मास्टिक को भी फायदा मिलता है जब आपका पंचतंत्र स्वस्थ रहता है तो आपको ठंड भी कम लगती है |

यह मुरमुरा और गुड़ का लड्डू बहुत ही फायदे वाला है लेकिन इसको बनाने की रेसिपी आपको पता होनी चाहिए बाजार में मिलने वाले मुरमुरे और गुड़ के लड्डू कभी-कभी शुद्ध नहीं होते जिसको की बहुत ही बेकार गुण वाले पदार्थों से बनाया जाता है |

Also Read:   न मावा, न मिल्क पाउडर और न फटेंगे, न चपटे होगे - हलवाई जैसे परफेक्ट गुलाब जामुन इन 6 ट्रिक से बनेगे

आप इस गुड़ और मुरमुरे के लड्डू को घर पर भी बना सकते हैं |

तो चलिए दोस्तों देखते हैं उस रेसिपी को जो इस ठंड में आपको बहुत फायदा देगा और आपका सारा ठंड दूर करेगा यह गुड और मुरमुरे का लड्डू  –

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें_


Spread the love