ऐसा लड्डू की जिसके आगे मोतीचूर के लड्डू भी फेल – मुरमुरा और गुड़ के स्वदिष्ट लड्डू – विशेष रेसिपी

कब तक ठंड में हीटर के सामने बैठकर हाथ कांपते रहोगे और ठंड दूर भगाते रहोगे ठंड ऐसे दूर नहीं भागेगी इसके लिए कुछ ऐसा खाना पड़ेगा जिससे कि आपके अंदर की ठंड दूर हो जाए |

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गुड़ और मुरमुरे के लड्डू की रेसिपी जिसको खाकर आप ठंड को दूर भगा सकते हैं |

बहुत सारे लोगों को तो यकीन नहीं होगा क्योंकि जिस मुरमुरे के लड्डू की बात हम कर रहे हैं यह लड्डू आज से सैकड़ों साल पहले हमारे बुजुर्ग लोग गांव में बनाया करते थे लेकिन आजकल की आधुनिक दुनिया में लोग इसको अनदेखा कर रहे हैं |

Also Read:  5 सब्ज़ियाँ सीखो एक साथ .. शादी वाली तवा सब्ज़ी बनाना सीखो हलवाई से

जैसा कि आपको पता ही है गुड़ के अंदर ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जिससे कि आपके पाचन तंत्र की क्रिया साथ ही साथ आपके मास्टिक को भी फायदा मिलता है जब आपका पंचतंत्र स्वस्थ रहता है तो आपको ठंड भी कम लगती है |

यह मुरमुरा और गुड़ का लड्डू बहुत ही फायदे वाला है लेकिन इसको बनाने की रेसिपी आपको पता होनी चाहिए बाजार में मिलने वाले मुरमुरे और गुड़ के लड्डू कभी-कभी शुद्ध नहीं होते जिसको की बहुत ही बेकार गुण वाले पदार्थों से बनाया जाता है |

Also Read:  गाजर को बिना घिसे कुकर में बनाये स्वादिष्ट गाजर का हलवा

आप इस गुड़ और मुरमुरे के लड्डू को घर पर भी बना सकते हैं |

तो चलिए दोस्तों देखते हैं उस रेसिपी को जो इस ठंड में आपको बहुत फायदा देगा और आपका सारा ठंड दूर करेगा यह गुड और मुरमुरे का लड्डू  –

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें_