गूंथे हुए आटे से इतना टेस्टी नाश्ता जो आप रोज़ बनाकर खाएंगे

फास्ट फूड किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन बाजार में बहुत ही गंदे तरीके से फास्टफूड बनाए जाते हैं जिसको देखकर ही खाने का मन नहीं करता |

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गेहूं के आटे से बने हुए बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी जो कि देखने पर बिल्कुल माइक्रोनी जैसा लगता है लेकिन यकीन मानिए यह माइक्रोनी नहीं है|

यह बहुत ही स्वादिष्ट और जायकेदार रेसिपी है दोस्तों इस रेसिपी को आप घर पर ही ट्राई कर सकती हैं |

जरूरी नहीं है खाना खाने के लिए आप दाल रोटी सब्जी चावल और कई सारा तामझाम करें| कई बार किचन में बहुत सारा काम होने पर और बहुत सारे रिश्तेदार परिवार होने पर हम इतना सारा खाना नहीं बना सकते |

Also Read:  ना चावल का आटा,ना सोडा,एकदम फूले फूले कुरकुरे आलू पकोड़े ,देख हो जाएंगे दंग

लेकिन गेहूं के आटे से बने हुए यह रेसिपी बनाएंगे तो पोष्टिक भी होगा साथ ही साथ जल्दी से भूख भी नहीं लगेगी |

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि गूंथे हुए आटे से इतना टेस्टी नाश्ता कैसे बनाते हैं –