सावन का महीना खत्म हो गया है और भादो का शुरू हो गया है देखते ही देखते जन्माष्टमी का महापर्व आने वाला है ऐसे में किचन में अगर आप वही पुराना खाना बनाते बनाते बोर हो गई हो तो कुछ नया ट्राई कर सकती हैं |
आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आई हूं मशहूर कोल्हापुरी की स्वादिष्ट कुरमा पुरी की रेसिपी |
जैसा कि आप जानते हैं कोल्हापुर खुद में बहुत ही ज्यादा रेसिपीज के मामले में प्रचलित है |
वहां का स्वाद काफी ज्यादा ही दिल को भा जाता है| कोल्हापुरी रेसिपी का ऐसा स्वाद जिसको आप कभी भूल नहीं पाएंगे और ऐसी सब्जी ऐसी रेसिपी जो कि आपने कभी नहीं खाई होगी |
इस रेसिपी को आप बहुत ही आसान तरीके से घर में ही बना सकते हैं सुबह सुबह नाश्ते में हो या फिर खाना खाने के वक्त भी इसको खाया जा सकता है|
तो जल्दी दोस्तों देखते हैं कोल्हापुर की मशहूर आलू कुरमा पुरी कैसे बनाते हैं –