न ये पकोड़ा है न रोल सिर्फ 15/- रू में तैयार करे कैंची की नयी ट्रिक से 101 कुरकुरे

हम सालों से सुनते आ रहे हैं कि 5 मिनट में केवल मैगी ही बन सकती है और कोई नाश्नता नहीं बन सकता लेकिन दोस्तों आज की इस भयंकर गर्मी में जहां पर किचन में खड़ा होना बहुत मुश्किल हो जाता है और वहीं पर आपके घर में अगर कई सारे मेहमान आ जाए तो आप उन्हें क्या बनाकर खिलाएंगे |

आज मैं आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आई हूं जो कि बहुत ही जल्दी और बहुत ही टेस्टी रेसिपी बना सकती हैं वह भी बस कैची की  सहायता से |

Also Read:  उडद दाल और आलू से बने इतने फूले-फूले और सोफ्ट पकोडों के साथ दही की खट्टी-मीठी चटनी

यह ट्रिक बहुत ही ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और जितना यह रेसिपी इंटरेस्टिंग है उतनी ही खाने में जायकेदार भी है|

इस रेसिपी को बनाने के लिए आपको कुछ ज्यादा तामझाम करने की जरूरत नहीं है | बहुत ही जल्दी और बहुत ही कम सामान के साथ में यह रेसिपी तैयार हो जाएगी|

Also Read:  चावल की खीर बनाने का यह तरीका जानकर जरूर करेंगे काश पहले पता होता

देखने में आपको यह पकौड़ा लगेगा लेकिन ना तो यह पकौड़ा है ना ही तो रोल है यह केवल कैंची का कमाल है | तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और देखते हैं कि इस खास रेसिपी को किस तरीके से बनाया जाता है  –