दोस्तों आपकी दोस्त आज आपके लिए फिर से किचन से संबंधित साफ सफाई का एक बहुत ही अच्छा नुस्खा लेकर आई है | आपको याद होगा कि पुराने जमाने में बर्तन में कुछ पकाने से पहले उसके नीचे एक साबुन का लेप लगाया जाता था जिससे कि बर्तन काले ना पड़े और बर्तनों को साफ करने के लिए हम चूल्हे की राख से साफ करते थे और बहुत ही आसानी से साफ हो जाता था |
आज के समय में गैस पर जले हुए बर्तन और लिक्विड विम बार भी जले हुए कुकर या कढ़ाई को साफ नहीं कर पाते ऐसे में हमें याद आते हैं कुछ घरेलू उपाय जिससे कि कुछ ही समय में जले हुए कुकर या कढ़ाई को बहुत ही आसान तरीके से साफ किया जाए |
दोस्तों इसलिए मैं आज आपके लिए कढ़ाई को कैसे साफ करें इसका एक घरेलू उपाय लेकर आई हूं |अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए