कच्चे केले और चने की दाल की ऐसी दो नई रेसिपी आपके त्योहारो मे चार चांद लगा देगी , सब पूछेगे कैसे

रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है और  सभी माताएं और बहनें इस त्यौहार को बहुत धूमधाम से मनाएंगे|

इस त्यौहार पर मेहमानों का आना जाना लगा रहता है और इस मौके पर अगर आप ने मेहमान को कुछ अच्छा नहीं खिलाया तो फिर कहीं ना कहीं कुछ कमी रह जाती है |

त्यौहार में अक्सर छोले, पूरी , मटर, पनीर यही सारी पकवान बनते  हैं लेकिन आप सेहत का ध्यान रखते हुए कुछ नया भी ट्राई कर सकते हैं |

Also Read:  Periods miss होने से पहले अगर ये लक्षण नजर आयें तो आप प्रेग्नेंट हैं

आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कच्चे केले और चने के दाल की बेहतरीन सब्जी कैसे बनाई जाती है या तो आप इसको सब्जी बोल सकते हैं या दाल भी बोल सकते हैं|

मैं यहां पर इसको रेसिपी बोलूंगी यह बहुत ही अच्छी रेसिपी है आपने चने और लौकी की या फिर घिया की दाल तो खाई होगी लेकिन कच्चे केले और दाल की मिक्स रेसिपी आपने अभी तक नहीं खाई होगी |

Also Read:  बेसन के लड्डू जब भी बनाये तो 4 बातों का खास ध्यान रखे Magas Ladoo with Tips and Tricks, Besan Laddoo

तो चलिए दोस्तों इस त्यौहार में ट्राई करिए कुछ नया और बनाइए कच्चे केले और चने के दाल की बहुत ही पौष्टिक और बहुत स्वाद वाली जायकेदार रेसिपी