रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है और सभी माताएं और बहनें इस त्यौहार को बहुत धूमधाम से मनाएंगे|
इस त्यौहार पर मेहमानों का आना जाना लगा रहता है और इस मौके पर अगर आप ने मेहमान को कुछ अच्छा नहीं खिलाया तो फिर कहीं ना कहीं कुछ कमी रह जाती है |
त्यौहार में अक्सर छोले, पूरी , मटर, पनीर यही सारी पकवान बनते हैं लेकिन आप सेहत का ध्यान रखते हुए कुछ नया भी ट्राई कर सकते हैं |
आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कच्चे केले और चने के दाल की बेहतरीन सब्जी कैसे बनाई जाती है या तो आप इसको सब्जी बोल सकते हैं या दाल भी बोल सकते हैं|
मैं यहां पर इसको रेसिपी बोलूंगी यह बहुत ही अच्छी रेसिपी है आपने चने और लौकी की या फिर घिया की दाल तो खाई होगी लेकिन कच्चे केले और दाल की मिक्स रेसिपी आपने अभी तक नहीं खाई होगी |
तो चलिए दोस्तों इस त्यौहार में ट्राई करिए कुछ नया और बनाइए कच्चे केले और चने के दाल की बहुत ही पौष्टिक और बहुत स्वाद वाली जायकेदार रेसिपी