कच्चे आलू साबूदाना की नयी रेसिपी पहले न देखा होगा,न खाया होगा दमदार स्वाद रोज खाने का मन

सावन का महीना चल रहा है और जैसा कि आप जानते हैं इस महीने में खानपान का विशेष ध्यान रखा जाता है आज सावन का सोमवार है और बहुत सारे लोगों का व्रत होगा तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं बहुत अच्छी रेसिपी जिसको आप आज व्रत में खा सकते हैं|

यह रेसिपी कच्चे आलू और साबूदाना की बनी हुई है जो कि बहुत ही पोष्औटिक और  पेट भरने वाली है | बहुत ही हल्के नाश्ते से आपकी पूजा पाठ भी अच्छे से होगी |

Also Read:  सूजी से बनाएं 10 मिनट में इतना कुरकुरा टेस्टी नाश्ता की मेहमान भी पूछेंगे कैसे बनाया - Suji ka Nashta

अगर आप व्रत के दौरान या फिर पूजा के दौरान कुछ ज्यादा खाना खा लेते हैं तो उसे आपको नींद भी आती है जो कि सीधा असर हमारी पूजा पाठ पर पड़ता है|

इसलिए हमें हमेशा पूजा में व्रत में या फिर किसी भी धार्मिक अनुष्ठान में अल्पाहार ही लेना चाहिए |

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कच्चे आलू और साबूदाना की रेसिपी किस तरीके से बनाई जाती है –

Also Read:  ढुंढे से भी कही न मिलेगी लौकी की ऐसी 2 दमदार नयी रेसिपी,एकबार खाने केबाद तो लोग तारीफ करते नही थकेगे

सर्च टर्म्स – fast recipes for breakfast, fast recipes for dinner, navratri fast recipes, fast recipes in hindi, falahari food list, fast recipes vegetarian, upvas food recipes