1/2 किलो कच्चे आम से बनाएं नई तरह की टेस्टी आइसक्रीम जो सबको भा जाये

कच्चा आम सुनते ही कच्चा बादाम की याद आ जाती है|  जी हां दोस्तों गर्मियों का मौसम आ गया है और मौसम आ गया है कच्चे आम और अमिया का ऐसे मौसम में आइसक्रीम खाना बहुत ही साधारण सी बात है |

कुछ आइसक्रीम तो हम लोग बाहर से खरीद लेते हैं और कुछ आइसक्रीम हम अपने घर पर भी बना सकते हैं जिससे पैसे की भी बचत होती है और मनचाहा स्वाद हम ले सकते हैं | गर्मी के मौसम में अमिया या कच्चा आम हर जगह उपलब्ध आसानी से हो जाता है और कच्चे आम की बहुत अच्छी और स्वादिष्ट आइसक्रीम आप कुछ ही मिनटों में अपने घर पर बना सकते हैं |

इस आइसक्रीम बनाने के लिए ना तो आपको कुछ मेहनत करनी है ना तो कुछ ज्यादा सामान आपको को बाहर से लेकर आना है जो सामान आपके किचन में उपलब्ध है उसी सामान से ही आप बहुत स्वादिष्ट कच्चे आम की आइसक्रीम बना सकते हैं |

Also Read:  5 सब्ज़ियाँ सीखो एक साथ .. शादी वाली तवा सब्ज़ी बनाना सीखो हलवाई से

तो आइए देखते हैं इस वीडियो में कच्चे आम की स्वादिष्ट रेसिपी और अगर आपको वीडियो अच्छी लगे तो उसको शेयर जरूर करें और वीडियो को सब्सक्राइब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें –