जब बहुत ज़ोरो वाली भूख लगी हो और रोटी सब्जी बनाने का मन न करे तो यह बनाओ

गर्मी का मौसम है और किचन में वही पुराना खाना बनाकर अगर आप बोर हो गए हो तो आज ही ट्राई करिए बहुत अच्छी रेसिपी |

जरूरी नहीं है कि आप हर बार खाने के समय रोटी और सब्जी ही बनाएं आप कुछ नया भी ट्राई कर सकती हैं आज किस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आई हूं एक बेहतरीन रेसिपी जो बहुत ही जल्दी बन जाती है और इससे आपका पेट भी खराब नहीं होगा|

दिखने में तो यह एकदम छोले भटूरे के भटूरे जैसा दिखने में लगेगा लेकिन यह भटूरा है नहीं यह बिल्कुल अलग ही  है |

Also Read:  आलू की भुजिया सेव कैसे बनाते हैं - 3 आलू से इस तरीके से बनाएं आलू भुजिया सेव - Aloo sev Recipe

तो चलिए दोस्तों देखते हैं इसको कैसे बनाया जाए आपको अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए –