अब छोड़ो चाशनी मावा की टेंशन बिना घी 5 Min 3 चीज़ो से जन्माष्टमी का खास बर्फी पाग

दोस्तों पूरे भारत में जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है जहां यह त्यौहार प्रेम का प्रतीक माना जाता है वहीं पर इस त्यौहार पर बहुत अच्छे-अच्छे पकवान के साथ भगवान को भोग भी लगाया जाता है |

दोस्तों जन्माष्टमी के इस पावन महोत्सव पर कुछ अच्छा बनाइए जिससे कि भगवान खुश हो और आपके सारे परिवार अच्छा खाना खाए |

आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आई हूं जन्माष्टमी की एक स्पेशल मिठाई जिसको आप घर से ही बना सकते हैं|  आजकल बात करें बाहर की मिठाइयों को लेकर तो बहुत ही प्रदूषित मिठाईयां होती हैं पता नहीं कौन-कौन से तेल और घी का इस्तेमाल करके मिठाइयों को बनाया जाता है |

Also Read:  दो उबले आलू से बनाए नए तरीके की अनोखी रेसिपी जो उंगलियां चाटने पर मजबूर कर देगी

यहां तक यह भी खबर आती है कि मिठाइयों में जानवर की चर्बी मिलाई जा रही है जिससे कि जिससे कि मिठाई का खाना और उसको भगवान को ले जाना बहुत ही खतरनाक साबित होता है |

दोस्तों क्या आप जानते हैं मिठाई में लगे हुए चांदी के वर्क को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं ऐसा कहा जाता है कि चांदी का वर्क शुद्ध नहीं होता जिसको हम भगवान को अर्पण नहीं कर सकते | यह तो अपना-अपना मानना है लेकिन अगर मैं आपको अपनी बात बताऊं तो बाहर की मिठाई जन्माष्टमी या किसी भगवान के महा महोत्सव पर अर्पण नहीं करना चाहिए |

Also Read:  गर्मी मे हो गए है रोज के खाने से बोर तो एक कप चावल के आटे से बनाए कम तेल की लाजवाब रेसिपी

आप घर पर ही शुद्ध मिठाई बनाकर भगवान को भोग लगा सकती हैं तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आई हूं जन्माष्टमी पर खास मिठाई जो कि देखने में बहुत अच्छी लगती है |

इसको आप ड्राई फ्रूट्स की सहायता से दूध और चीनी की सहायता से बहुत अच्छी बना सकती हैं तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि यह रेसिपी कैसे बनाई जाती है –