अब छोड़ो चाशनी मावा की टेंशन बिना घी 5 Min 3 चीज़ो से जन्माष्टमी का खास बर्फी पाग

दोस्तों पूरे भारत में जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है जहां यह त्यौहार प्रेम का प्रतीक माना जाता है वहीं पर इस त्यौहार पर बहुत अच्छे-अच्छे पकवान के साथ भगवान को भोग भी लगाया जाता है |

दोस्तों जन्माष्टमी के इस पावन महोत्सव पर कुछ अच्छा बनाइए जिससे कि भगवान खुश हो और आपके सारे परिवार अच्छा खाना खाए |

आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आई हूं जन्माष्टमी की एक स्पेशल मिठाई जिसको आप घर से ही बना सकते हैं|  आजकल बात करें बाहर की मिठाइयों को लेकर तो बहुत ही प्रदूषित मिठाईयां होती हैं पता नहीं कौन-कौन से तेल और घी का इस्तेमाल करके मिठाइयों को बनाया जाता है |

Also Read:  Periods miss होने से पहले अगर ये लक्षण नजर आयें तो आप प्रेग्नेंट हैं

यहां तक यह भी खबर आती है कि मिठाइयों में जानवर की चर्बी मिलाई जा रही है जिससे कि जिससे कि मिठाई का खाना और उसको भगवान को ले जाना बहुत ही खतरनाक साबित होता है |

दोस्तों क्या आप जानते हैं मिठाई में लगे हुए चांदी के वर्क को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं ऐसा कहा जाता है कि चांदी का वर्क शुद्ध नहीं होता जिसको हम भगवान को अर्पण नहीं कर सकते | यह तो अपना-अपना मानना है लेकिन अगर मैं आपको अपनी बात बताऊं तो बाहर की मिठाई जन्माष्टमी या किसी भगवान के महा महोत्सव पर अर्पण नहीं करना चाहिए |

Also Read:  चावल के पापड़ रेसिपी- टिप्स के साथ, बेलने की झंझट नहीं- Nisha Madhulika

आप घर पर ही शुद्ध मिठाई बनाकर भगवान को भोग लगा सकती हैं तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लेकर आई हूं जन्माष्टमी पर खास मिठाई जो कि देखने में बहुत अच्छी लगती है |

इसको आप ड्राई फ्रूट्स की सहायता से दूध और चीनी की सहायता से बहुत अच्छी बना सकती हैं तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि यह रेसिपी कैसे बनाई जाती है –