फ्रिज की सफाई करने का आसान तरीका – How to clean your fridge

Spread the love

गर्मी का मौसम है और ऐसे समय में फ्रिज का पानी इस्तेमाल करना और साग सब्जियां बचा हुआ खाना रखना बहुत ही आम बात है और ऐसे में गंदगी हो ही जाती है जहां एक तरफ गंदगी होती है वही दूसरी तरफ कई सारे कॉकरोच और गंदगी भी जमा हो जाती है जो कि अन्य गणित बीमारियां लेकर आती है |

Also Read:   सिर्फ 5 मिनट में चमकाए स्विच बोर्ड || How to Clean Switch Board Quickly/ Easily !!

दोस्तों क्या आपको पता है फ्रिज का साफ होना उतना ही जरूरी है जितना कि हम अपने शरीर को साफ करते हैं क्योंकि फ्रिज में जमी हुई गंदगी कहीं ना कहीं एक बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है और जो आपको बड़ी समस्या पैदा करती है |

आज के इस आर्टिकल में हम अपने लेकर आएं की फ्रिज को साफ करने का एक आसान और सरल तरीका जिसे आप रोजाना प्रयोग कर सकते हैं और ना तो इससे कोई गंदगी जमा होगी ना ही तो कोई कॉकरोच और ना ही तो कोई कीड़े मकोड़े |

Also Read:   काले, जले हुए स्टील के बर्तन को चमकाए सिर्फ एक ट्रिक से। How to clean burnt utensils

चलिए दोस्तों शुरू करते हैं अगर आप कोई वीडियो अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें


Spread the love