घर के मंदिर में ना करें ये 7 काम, नाराज हो जाते है भगवान

शास्त्रो के अनुसार पूजा घर मे हमें उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए। उत्तर पूर्व की दिशा में मंदिर बनाने से घर मे रहने वाले लोगों के पास positive ऊर्जा का संचार बना रहता है। आप को तो ये पता ही होगा की घर मे पूजा करने से घर मे सुख शन्ति बनी रहती है और देवी देवताओ भी प्रसन्न रहते है। हमारे साथ कभी कभी ऐसा होता है कि हम तो रोज पूजा करते ही है मगर क्या आपको पता है कि पूजा के time हमें कौन कौन सी गलतियां नही करनी चाहिए।

आज हम आपको इसी topic के बारे मे बताने जा रहे है जिससे आपकी पूजा भी सफल हो जाये और आप छोटी छोटी गलतियों से भी दूर रहेंगे। आइये जानते है उन गलतियों के बारे मे जिससे आप अब तक अनजान है।

7 ऐसे काम जिससे भगवान हो जाते है नाराज  

  1. अपने घर की मंदिर हो या बाहर की एक ही जगह पर दो भगवान की मूर्ति नही रखनी चाहिए। खासकर गणेश जी की तो बिल्कुल भी नही रखना चाहिए । अगर आपके घर की मंदिर मे दो भगवान की मूर्ति है तो उसे तुरन्त हटा दे।

  2. वस्तु और शास्त्रो के अनुसार मंदिर मे प्रतिमाए नही होना चाहिए। जिससे घर परिवार में अड़चने आते रहते है। जिससे घर के सभी लोग परेशान हो जाते है।

  3. शास्त्रो और वस्तु के अनुसार मंदिर उत्तर पूर्व की दिशा मे होना चाहिए। दक्षिण पशिचम की दिशा पर होने से घर मे अशुभ कार्य होने की सम्भवना होती है।

  4. मंदिर को कभी शौचालय, तहखाने और सीढ़ी के नीचे कभी ना बनवाये इससे भगवान नाराज हो जाते है और बनाते कार्य बिगड़ने लगते है।

  5. शास्त्रो के अनुसार कहा गया है कि अगर आप घर की मंदिर मे शिवलिंग रखना चाहते है तो अपने अंगूठे की size का ही रखें ।बड़ी शिवलिंग रखने की सलाह कोई नही देता है क्योंकि वह बहुत ही संवेदनशील होता है।

  6. खंडित मूर्ति की पूजा नही करनी चाहिए। शास्त्रो के अनुसार खंडित मूर्ति पर पूजा करने से वर्जित माना गया है अगर आपके घर की मंदिर मे खंडित मूर्ति है तो  उसे तुरन्त हटाये और किसी बहती पवित्र नदी मे विसर्जित कर दे।

  7. याद रखे मंदिर मे भगवान की मूर्ति कम से कम एक इंच की दूरी पर ही रखें।