Wednesday, April 23, 2025
HomeAstroसावन का मंगलवार हनुमान जी मंदिर चढा दे ये 1 चीज 24...

सावन का मंगलवार हनुमान जी मंदिर चढा दे ये 1 चीज 24 घंटे में देखें चमत्कार Hanuman ji Sawan 2021

सावन का मंगलवार हनुमान जी मंदिर चढा दे ये 1 चीज 24 घंटे में देखें चमत्कार Hanuman ji Sawan 2021

सावन का पहला मंगलवार आज यानी 27 जुलाई को है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रूद्र अवतार हैं। हनुमान जी भगवान श्री राम के सबसे बड़े भक्त और इस कलयुग में जागृत देव हैं |

आमतौर पर लोग सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सावन का मंगलवार भी बहुत खास होता है. खासतौर अगर सुहागिन महिलाएं इस व्रत को रखें तो उनका वैवाहिक जीवन सुखमय गुजरता है.

Sawan 2021 Worship Rudra Avatar Lord Hanuman: आज सावन का पहला मंगलवार और मंगला गौरी व्रत भी है. हिंदू धर्म के अनुसार, मंगलवार हनुमान जी (Lord Hanuman) का दिन है. इसलिए आज के दिन लोग बजरंगबली (Bajrang Bali Worship) की पूजा अर्चना कर रहे हैं.

Also Read:  समुद्र में बना यह शिवमंदिर दिन में कई बार जल में डूब जाता है (samundar Mein banaa ya Shiv Mandir din Mein Kai bar jal main main doob jata hai)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं. यानी कि शिव जी का अंश हैं. भगवान विष्णु के आशीर्वाद से ही शिव जी (Lord Shiv) ने उनकी सेवा के लिए हनुमान रूप में जन्म लिया था जबकि विष्णु जी (Lord Vishnu) ने राम भगवान के रूप में.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments