ना सूजी,ना बेसन 10 min में ऐसा सॉफ्ट,टेस्टी नया नाश्ता की सब पूछे कैसे बनाया। हांडवो

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज मैं आपके लिए गुजरात की स्पेशल रेसिपी लेकर आ रही हूं जिसका नाम है हांडवो |

यह रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट और बिना किसी भी सूची या बिना किसी मैदा के बनी हुई है खाने में जितनी पोस्टिक है उतनी ही ज्यादा जायकेदार भी है |}

आप चाहे तो सुबह नाश्ते में सर्व कर सकते हैं या फिर आप अपने बच्चों के टिफिन भी रख सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं गर्मियों का मौसम चल रहा है छुट्टियों का टाइम है और ऐसे समय में कई सारे मेहमानों का घर पर आना लगा रहता है |

अगर आप उनको हांडवो की रेसिपी बनाकर खिलाएंगे तो वह वाह-वाह करेंगे और यकीन मानिए बहुत ही कम समय में और बिना किसी ज्यादा लागत के आप बहुत अच्छी हांडवो बना सकती हैं |

Also Read:  इस तरीके से लौकी की सब्जी बनाओगे तो पनीर की सब्जी खाना भूल जाओगे

वीडियो आपको अच्छा लगे तो कृपया शेयर जरूर करें