दोस्तों आपने पूरी सब्जी तो कई बार खाई होगी पर हां हम यह आपसे एक शर्त लगाते हैं कि जैसी रेसिपी पूरी सब्जी बनाने की रेसिपी हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी आपने नहीं खाई होगी|
हम आपको जो रेसिपी बताने जा रहे है वह है हलवाई स्टाइल आलू की सब्जी और पूरी, जी हां अब आप घर में ही हलवाई जैसी पूरी सब्जी बनाकर तैयार कर सकती हैं चाहे आपके घर में कोई मेहमान आ रहे हो या बच्चों का कुछ नया खाने का मन कर रहा हो तो ऐसे में यह टेस्टी और हेल्दी आलू की सब्जी और पूरी बना कर हम उन्हें खिला सकती है कोई भी आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा|
आइए आपको बताते हैं कि हलवाई किस तरह से आलू की सब्जी और टेस्टी पूरी तैयार करते हैं जो कि खाने में बहुत ही ज्यादा लजीज होती हैं |
न बेड़मी न कचौड़ी ये है दाल की पूरी और टेस्टी आलू की सब्जी(Halwai Style Dal ki Poori )
Search terms – aloo ki sabzi with puri recipe in hindi, aloo ki sabzi in different style, agra mathura ki bedmi puri, aalu ki sabji aur badhai, mathura ki aloo puri