बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं यह जादुई नुस्खा

आजकल की जिंदगी में हर कोई बाल टूटने की समस्या से परेशान है | आपने देखा होगा कि आजकल कम उम्र में बाल सफेद हो जाते हैं बाल झड़ना शुरू कर देते हैं या फिर बाल बहुत ही पतले होते हैं और उनकी ग्रोथ अच्छे से नहीं होती है |

पुराने समय में जब लोग अपने खान-पान का ध्यान रखते थे और अपने बालों में आयुर्वेदिक तेल लगाते थे तो उनके बाल मजबूत लंबे व घने होते थे परंतु आजकल के लोग कॉस्मेटिक तरीके अपनाने में इतने बिजी हैं कि वह यह भूल जाते हैं कि इनका उनके बालों की ग्रोथ पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ता है|

इसका परिणाम यह होता है कि बाल असमय ही सफेद होने शुरू हो जाते हैं वह बहुत ही ज्यादा टूटना शुरू कर देते हैं | फिर वे इधर-उधर एलोपैथिक दवाइयों का सहारा ढूंढने लगते हैं अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए परंतु इनका कोई ज्यादा खास असर नहीं होता है |

Also Read:  केवल लड़कियों के लिए - पैरों की सुन्दरता को बढ़ाएं और पहने बहुत ही खुबसूरत Foot Ring

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे एक ऐसे जादुई नुस्खे ( Miracle Home Remedies) के बारे में जिसको यदि आप उपयोग में लाते हैं तो आप देखेंगे कि कैसे आपके बालों की ग्रोथ (Hair Growth) बढ़नी शुरू हो जाती है व आपके बालों के टूटने की समस्या भी जड़ से खत्म हो जाती है|

बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं यह जादुई नुस्खा

 

 

सामग्री

विधि

पहले गैस पर एक लोहे की कढ़ाई में ढाई सौ ग्राम सरसो के तेल को गर्म होने के लिए रख दीजिए इस बात का ध्यान रखें कि यह तेल बनाते समय आपकी गैस लो पर ही रहे ज्यादा तेज आज पर इसको पकाने से इसके सारे गुण नष्ट हो जाते हैं|

Also Read:  सफेद बाल कितने भी हो 1 मिनट लगालो बुढ़ापे में भी बचपन की याद दिलाएगा

मुट्ठी भर करी पत्ता दो प्याज व चार पांच लहसुन की कलियों को चाकू से छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए
इन चीजों को जब तेल गुनगुना हो जाए उस में डाल दीजिए|

  1. तेल को 15 से 20 मिनट तक लोग गैस पर पकने दीजिये
  2. अब गैस बंद करके इसे ठंडा होने दीजिए
  3. ठंडा होने के बाद इसे लोहे की छलनी से छान कर एक शीशे के जार में बंद कर दीजिए

उपयोग

इस तेल को हफ्ते में दो बार रात में अपने सर पर लगाइए और सुबह अपने सिर को शैंपू से अच्छे से धो दीजिए इसके तीन चार बार इस्तेमाल में ही आप देखेंगे कि आपकी बाल झड़ने की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है|

Also Read:  पतले बालों को मोटा/घना/लम्बा व चमकदार बनाने का इकलौता घरेलू नुस्खा|How to get long shiny hair

यदि आपको हमारा यह उपाय पसंद आया हो तो कृपया इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर कीजिए

Search Terms-  बालों का झड़ना कैसे बंद करें घरेलू उपाय, महिलाओं के बाल झड़ने का कारण, पतंजलि बाल झड़ने की दवा, बालों का झड़ना कैसे बंद करें oil, बाल टूटने की दवा, पुरुषों में बाल झड़ने के कारण, बाल झड़ने की होम्योपैथिक दवा, कम उम्र में बाल झड़ने के कारण