हलवाई वाली सूजी मावा की 1 दम खस्ता रसभरी गुजिया l न कोई साँचा, न फालतू मेहनत

दोस्तों हम फिर हर दिन हैं एक नई रेसिपी के साथ में हम अपने देश पर आपके लिए तरह भरा कि नहीं रेसिपीज लाते रहते हैं उम्मीद है आपको हमारी रेसिपी जरूर पसंद आती होगी |

गुजिया होली की प्रमुख मिठाई है गुजिया के बिना होली की कल्पना करना भी बेकार है जी हां होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें सभी लोग गुजिया खाने का आनंद उठाते हैं,भारतवर्ष में यूं तो अनेकों मिठाइयां बनती है पर गुजिया की बात कुछ और ही है फागुन मास के पूर्णिमा पर पड़ने वाला त्यौहार होली रंगों में हर्षोल्लास का त्यौहार है ऐसे में यदि गुजिया ना बने तो होली का रंग फीका ही रह जाता है घरों में महिलाएं तरह-तरह की गुड़िया बनाते हैं वह कई बार तो बाजार से गुझिया मंगाई जाती हैं ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुत ही स्पेशल रेसिपी गुजिया बनाने की जिससे अगर आप गुनिया बनाएंगे तो बिना किसी मेहनत के आप बहुत ही स्वादिष्ट गुजिया बना सकते हैं इसके लिए आपको अत्यधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपकी गुजिया का स्वाद भी लाजवाब होगा
आइए जानते हैं रेसिपी के बारे में

हलवाई वाली सूजी मावा की 1 दम खस्ता रसभरी गुजिया l न कोई साँचा, न फालतू मेहनत

 

Also Read:  बैंगन तो हज़ारो बार खाई होगी लेकिन ऐसे तरीके से नही खाई होगी,बैगन ना खानेवाले भी 2रोटी ज्यादा खाएंगे

Video source

Search terms – gujiya filling, mawa gujiya, mawa gujiya recipe, gujiya sweet recipe, gujiya recipe step by step with pictures, gujiya recipe with suji, holi special gujiya recipe, gujiya recipe in hindi