4 चम्मच घी से हलवाई जैसा परफेक्ट जालीदार घेवर बिना किसी सांचे के – आसान घेवर रेसिपी | घर पर कुरकुरा और जालीदार घेवर कैसे बनाएं

पूरे दुनिया भर में मशहूर राजस्थानी व्यंजन घेवर को सभी लोग पसंद करते हैं | गोल गोल डिस्क की तरह दिखने वाला यह मुख्य रूप से तीज या रक्षाबंधन के त्यौहार पर या फिर बात करें उत्तर भारत में सर्दियों या बरसात के मौसम में विशेष सैफ के द्वारा तैयार किया जाता है |

घेवर मैदा चीनी के घोल से तैयार किया जाता है जो कि बहुत ही कुरकुरा और स्वादिष्ट होता है यह एक राजस्थानी पारंपरिक मिठाई की रेसिपी है जिसको लोग रबड़ी या फिर चासनी के साथ खाते हैं |

Also Read:  अगर आप मेथी के ऐसे पराठे बनाएंगे तो 100% शर्त है पूरी सर्दी यही पराठा बनाना पसंद करेंगे ,Methi Parantha

दिखने में या गोल और एक सीडी कैसेट इश्क की तरह लगता है खाने में बहुत ही स्वादिष्ट कुरकुरा और बहुत ही रशीला लगता है|  खास कर लोग इसको रक्षाबंधन और तीज के त्यौहार पर खरीदते हैं |

घेवर में उसका स्वाद बढ़ाने के लिए हम मेवा का भी इस्तेमाल करते हैं जैसे कि काजू बादाम पिस्ता रबड़ी और चासनी के अलावा घेवर को सूखे फल केवड़ा या सिल्वर के साथ ही परोसा जा सकता है |

इसको तैयार करने में केवल 20 मिनट का समय लगता है और पकने में 35 मिनट होता है और कुल मिलाकर आप 1 घंटे के अंदर घर को बना सकते हैं तो दोस्तों देर किस बात की है देखते हैं वीडियो में बनाने की सबसे खास रेसिपी आपको पसंद है तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें –

घेवर रेसिपी | ghevar in hindi | घर पर कुरकुरा और जालीदार घेवर कैसे बनाएं