गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi) पर कैसे करें गणेश जी की पूजा व स्थापना

आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको गणपति की स्थापना के बारे में बताने जा रहे हैं, यह तो हम आपको अपने पहले आर्टिकल में बता चुके हैं कि 10 सितंबर 2021 को गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा


आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi)  के अवसर पर आप किस प्रकार गणपति की स्थापना कर सकते हैं और अपनी पूजा से उन्हें प्रश्न करके अपनी मनोवांछित इच्छा पूरी करवा सकते हैं |

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर कैसे करें गणेश जी की पूजा व स्थापना

Ganesh, Ganpati, God, Ganesha, Religion

भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता व सुख समृद्धि प्रदान करने वाले देवता है, देवताओं में सर्वप्रथम गणेश भगवान की पूजा की जाती है यदि आप कोरोना प्रोटोकॉल के चलते मंदिरों में भीड़ की वजह से पूजा करने जाने में असमर्थ हैं तो आप साधारण सी पूजा करके भगवान श्री गणेश को अपने घर में प्रसन्न कर सकते हैं|

आइए जानते हैं पूजा विधि-

  • सर्वप्रथम चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान की मूर्ति को उस पर विराजित कीजिए
  • भगवान श्री गणेश की मूर्ति को जल से धो लीजिए
  • दूध दही घी शहद शक्कर सुगंधित तेल और जल से उन्हें स्नान करवाइए
  • स्नान के पश्चात गणेश जी को वस्त्र भेंट कीजिए वस्त्र में आप धोती,पटका,जनेऊ आदि अर्पित कर सकते हैं|
  • इसके उपरांत आपको गणेश भगवान को गंध अर्पण करनी चाहिए
  • भगवान गणेश को पुष्प अति प्रिय हैं उन्हें लाल रंग के पुष्प अर्पित किजिए
  • भगवान श्री गणेश को पीले अथवा लाल फूलों की माला पहनानी चाहिए
  • भगवान श्री गणेश की प्रिय चीजों में से दूर्वा है आप उन्हें गणेश चतुर्थी पर दूर्वा भेंट कीजिएगा सिंदूर से तिलक लगाइए
  • थाली में पांच घी के दीपक रखकर श्री गणेश की आरती कीजिए
  • आरती के बाद गणेश जी को मोतीचूर के लड्डू का भोग जरूर लगाना चाहिएभोग लगाने के बाद पान,नारियल,सुपारी अर्पित कीजिए प्रदक्षिणा में कुछ रुपए रख दीजिए
Also Read:  वास्तु शास्त्र के अनुसार 2 मूर्तिया एक साथ घर में इस जगह लगाने से बनेगा राजयोग - दुनिया होगी कदमो मे

गणपति मंत्र-

ओईम गं गणपतये नमः

दोस्तों यह गणपति का प्रिय मंत्र माना जाता है इसका 108 बार जाप करके आप प्रसाद को उपस्थित जनों में बांट सकते हैं|

यदि आपको इस आर्टिकल में हमारे द्वारा गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)  पर दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर कीजिए

Also Read:  पति-पत्नी की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए?

search terms- Ganesh ji ki Puja kaise kare,2021 ka ganesh puja kab hai,2021 mein Ganesh Puja Kab Hai,Ganesh Puja Vidhi in Sanskrit PDF,Ganesh Chaturthi 2019,ganesh chaturthi 2021