चेहरे को दूध जैसा गोरा बनाने का जबरदस्त घरेलू नुस्खा

दोस्तों गोरा होना कौन नहीं चाहता हर कोई चाहता है कि उसका रंग साफ हो और वह सुंदर लगे, गोरा होने की चाहत में हम लोग ना जाने क्या-क्या नुस्खे आजमाते हैं |

हम तरह-तरह की कॉस्मेटिक क्रीम जो बाजार में आती हैं उन्हें इस्तेमाल करने से भी पीछे नहीं हटते हैं उन्हें इस्तेमाल करने से पहले हम इतना भी नहीं सोचते कि इनका हमारे चेहरे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा | इन क्रीम को लगाने से आपको बहुत जल्दी रिजल्ट मिल जाता है,परंतु क्या आपको वास्तव में पता है कि इनके दूरगामी  परिणाम बहुत ही खतरनाक होते हैं अतः इस तरह की क्रीम को यूज नहीं करना चाहिए इसके अलावा यदि आप नेचुरल तरीके अपनाते हैं अपने रंग को निखारने के लिए तो ये बहुत ही ज्यादा लाभदायक होते हैं इनका कोई भी साइड इफेक्ट आपके चेहरे और स्क्रीन पर नहीं पड़ता है|
 आज हम अपने इस आर्टिकल मे आपको बताने वाले हैं कि कौन-कौन से नुस्खे आजमा कर आप अपने चेहरे की रंगत को निखार सकते हैं|

चेहरे का रंग गोरा करने के लिए नुस्खे

 

Also Read:  इस त्यौहार पहने बेस्ट स्टाइल साड़ी की हर कोई तारीफ़ करें - बनारसी साड़ी स्टाइल

1. हल्दी और दूध (Haldi and Milk)

हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाइए ऐसा हफ्ते में यदि आप दो से तीन बार करते हैं तो धीरे-धीरे आपके चेहरे का रंग निखरना शुरू हो जाता है|

2.  विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E Capsule)

दोस्तों क्या आपको पता है कि विटामिन ई के कैप्सूल का प्रयोग ना केवल खाने में बल्कि आप चेहरे पर लगाने में भी कर सकते हैं, इनका प्रयोग काफी प्रभावशाली होता है और आपकी स्किन संबंधित समस्याओं से भी आपको छुटकारा मिल जाता है|

3. टमाटर का जूस (Tomato Juice)

टमाटर में विटामिन सी पाया जाता है जो कि स्क्रीन की सेल को रिपेयर करने का काम करता है | यदि आप टमाटर के जूस को बेसन में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाते हैं अथवा टमाटर के गूदे से अपने चेहरे पर मसाज करते हैं तो आप धीरे-धीरे देखेंगे कि आपके चेहरे की रंगत निखारने लगती है|

4. कच्चा दूध (Raw Milk)

दोस्तों क्या आपको पता है कि कच्चा दूध एक बहुत ही अच्छा टोनर  और क्लींजर माना जाता है यदि आप डेली सुबह अपने चेहरे पर कच्चे दूध से मसाज करके इसे साफ पानी से धोते हैं तो धीरे-धीरे यह आपके चेहरे को जवान और खूबसूरत बनाता है |

 

Also Read:  पतले बालों को मोटा/घना/लम्बा व चमकदार बनाने का इकलौता घरेलू नुस्खा|How to get long shiny hair

Video source

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए

search terms-गोरा कैसे होते हैं,पूरे शरीर को गोरा कैसे करें,1 दिन में गोरापन इतना ज्यादा बढ़ा देगा ये नुस्खा की सुन्दरता की सीमा नही रहेगी,गोरा होने के उपाय,गोरा होने के लिए क्या खाएं,ब्लैक स्किन को वाइट कैसे करे,रंग गोरा कैसे करें,चेहरे का रंग कैसे साफ होता है,मर्दों को गोरा होने के उपाय