फेस पैक में जब मिलेंगी यह दो चीजें तो ग्लो करेगी स्किन

फेस पैक में जब मिलेंगी यह दो चीजें तो ग्लो करेगी स्किन- दोस्तों दमकता मुलायम चेहरा किसे पसंद नहीं है आजकल हर किसी की चाह यही होती है कि उसकी स्किन चमकदार हो वह हर कोई उसकी तारीफ करें | अपने चेहरे को मुलायम व चमकदार बनाने के लिए हम ना जाने कितने तरीके अपनाते हैं । आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोग करके आप अपने चेहरे को आसानी से चमकदार बना सकते हैं।

चेहरे को कई प्रकार से glowing बनाने के तरीके उपलब्ध है जैसे कि योगासन करना चेहरे की एक्सरसाइज करना या फिर तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाना इनमें से मुख्यतः फेस पैक का इस्तेमाल किया जाता है। दोस्तों चेहरे पर फेस पैक लगाना कोई नई बात नहीं है यह पुराने जमाने से ही चला आ रहा है कि कई प्रकार के फेस पैक बनाकर घर पर ही लोग लगाते हैं परंतु आजकल इतना बदलाव आ गया है कि फेस पैक बाजारों में भी मिल जाते हैं ।

Also Read:  दुनिया का सबसे शक्तिशाली जूस(Detox juice)

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से फेस पैक के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं जी हां दोस्तों ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो आपके घर में ही मौजूद हैं और आप उनका प्रयोग अपने फेस पैक में करके अपनी त्वचा को आसानी से चमकदार बना सकते हैं

“यदि किसी भी बाजार के फेस पैक में गुलाब की पंखुड़ियां, चंदन पाउडर, दूध मिला दिया जाए तो फेस पैक अधिक लाभकारी होता है”

1- आलू का फेस पैक- दोस्तों घरों में पाया जाने वाला आलू जी हां दोस्तों आलू बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है आपके चेहरे के लिए यह बहुत ही अच्छे ब्लीच का कार्य करता है। आलू को छीलकर पेस्ट बनाएं यदि एक आलू का पेस्ट बनाया है तो आधे से कम कप दूध मिलाएं ऐसे थोड़ी देर फ्रिज में रखें फिर चेहरे पर लगाएं फिर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें

Also Read:  रातो रात आँखों के काले घेरे (DARK CIRCLE) जड़ से जड़ से ख़तम कर देगा ये नुस्खा/Remove Dark Circles

2- शहद और दूध का फेस पैक- घरों में आसानी से मिलने वाला कच्चा दूध जो कि स्किन क्लींजर का कार्य करता है और शहद जो कि बचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ त्वचा को कसावट प्रदान करता है इन दोनों को मिलाकर बनाया गया फेस पैक बहुत ही अधिक लाभकारी होता है। आधे कप कच्चे दूध में दो चम्मच शहद मिलाएं इसे कुछ देर यू ही रहने दें फिर इसे ब्रश की हेल्प से चेहरे पर लगाएं सूखने दें और फिर रगड़ कर हटाए |

3- दूध और बादाम का पैक- दोस्तों बादाम के फायदे कौन नहीं जानता है बादाम जितना अधिक गुणकारी खाने में होता है उतना ही इसका उपयोग ब्यूटी प्रोडक्ट में भी किया जाता है जी हां दोस्तों बादाम में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है व इसमें निकलने वाला तेल आपके चेहरे को चमकदार बनाता है | बादाम और दूध पानी में भरे कटोरी में 5 से 6 बादाम रात में भिगोए अगले दिन भीगे हुए बादाम को पीसकर पेस्ट बनाएं दो चम्मच छाछ मिलाएं इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं फिर रगड़ कर छुड़ा ले इससे चेहरे में काफी हद तक निखार आता है ।

Also Read:  चेहरे को 15 मिनिट ये में इतना गोरा कर देगा की सब देखते रह जायेंगे - Gora hone ka tarika

दोस्तों उपरोक्त दिये हुए फेस पैक को आप नियमित रूप से अपने चेहरे पर लगाइए इसका फर्क आप कुछ दिन बाद स्वयं ही देख पाएंगे |

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए |