दोस्तों क्या आप बुरी नजर (Evil eye) के बारे में जानते हैं और क्या आपको पता है कि किस प्रकार यह बुरी नजर आपके व्यापार (Business) आपके घर की उन्नति में आपके बच्चों (Kids) के स्वास्थ्य (Health) पर बुरा असर डालती है|
आपने अक्सर सुना होगा कि बच्चा बिना मतलब रोना शुरू कर देता है, कोई भी स्वस्थ आदमी बीमार पड़ जाता है या फिर किसी घर में तरह-तरह के नुकसान (Loss) होने शुरू हो जाते हैं |क्या आपको पता है कि बुरी नजर का दोष सबसे बुरा दोष माना जाता है| हर किसी मनुष्य के अंदर से कई तरह की तरंगे (Vibrations) निकलती है जो कुछ पॉजिटिव होती है व कुछ नकारात्मक होती है ऐसे में यदि कोई मनुष्य आपको देखकर नकारात्मक तरंगे निकालता है तो इसका असर आपके जीवन पर नकारात्मक होना शुरू हो जाता है इसे ही नजर दोष वह नजर का लगना कहते हैं | यदि आप समय रहते इसका उपाय नहीं करते हैं तो आपको आने वाले जीवन में कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं|
बुरी नजर से घर परिवार व बच्चों को बचाने के अचूक उपाय
अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि यदि आप किसी भी प्रकार के नजर दोष से परेशान हैं तो आपको किस प्रकार के उपाय करके बचना चाहिए
आइए दोस्तों जानते हैं नजर दोष से बचने के उपायों के बारे में-
- सात साबुत लाल मिर्च और राई को नजर लगे हुए व्यक्ति के सर पर से यदि 7 बार एंटी क्लॉक वाइज डायरेक्शन (Anti clock wise direction) में घुमा कर जला दिया जाए तो ऐसा करने से नजर दोष पूरी तरह से समाप्त हो जाता है|
- बीमार व्यक्ति के सिरहाने 7 दिन तक लगातार एक गिलास पानी भरकर रात को रख दीजिए और सुबह को इस पानी को किसी कांटेदार वृक्ष में सिला दीजिए ऐसा करने से धीरे-धीरे रोगी को आराम होना शुरू हो जाता है|
- अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके घर को किसी की नजर लग गई है तो हनुमान जी के बाएं पैर का सिंदूर अपने मुख्य द्वार पर लगा दीजिए तथा बाएं पैर के सिंदूर का तिलक अपने मस्तक पर लगाइए धीरे-धीरे किसी भी प्रकार का नजर दोष हो वह समाप्त हो जाता है|
- यदि कोई भी बच्चा बिना किसी बात के रोना शुरू कर दे व खाना ना खाए तो किसी बर्तन में कच्चा दूध भरकर 7 बार उस बच्चे के सर पर से एंटी क्लॉक वाइज घुमा कर घर के बाहर फेंक देना चाहिए किसी भी प्रकार की बुरी बला टल जाती है|
- यदि आपको कहीं भी काला कुत्ता (Black dog) मिल जाए तो काले कुत्ते को तेल लगी रोटी शनिवार को खिलाना चाहिए ऐसा करने से आपके घर की सभी बुरी बनाए धीरे-धीरे नष्ट हो जाती हैं|
- घर में इष्ट देव की पूजा प्रार्थना प्रतिदिन नियमित रूप से करने से घर को किसी भी प्रकार की नजर नहीं लगती है|
दोस्तों आपको इन उपायों (Remedies) को कर के जरूर आजमाना चाहिए, यह लाल किताब के उपाय हैं यदि आप इन उपायों को अपना नजर दोष उतारने के लिए करेंगे तो आपको अवश्य ही आराम होगा और आप देखेंगे कि कैसे आप धीरे-धीरे नजर दोष से मुक्ति पा सकते हैं|
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर अवश्य करें|
Search terms – घर को नजर से बचाने के लिए क्या करना चाहिए, दुकान को नजर से बचने के उपाय, हाय से बचने के उपाय, छोटे बच्चों की नजर उतारने के उपाय, घर की सुरक्षा के उपाय, नजर उतारने के प्राचीन उपाय, नजर लगने के लक्षण और उपाय, बच्चों को नजर लगने के लक्षण