दोस्तों दीपावली (Deepawali) का त्यौहार (Festival) हिंदुओं का सबसे प्रमुख (Important) त्योहार है | यह त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है, यह भारतवर्ष ही नहीं बल्कि पूरे विश्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है|
श्री राम भगवान रावण को मार कर अयोध्या लौटे थे और अयोध्या वासियों ने उनके आगमन में घी के दिए प्रज्वलित किए थे इसलिए आज के दिन लोग घी के दीपक जला कर अपनी प्रशंसा को जाहिर करते हैं|दीपावली के दिन मां लक्ष्मी (luxmi) की गणेश भगवान व मां सरस्वती के साथ पूजा की जाती है |
परंतु दोस्तों क्या आपको पता है कि दीपावली पर किए जाने वाले टोटके साल भर अपना प्रभाव दिखाते हैं यदि आप गरीबी या किसी परेशानी से घिरे हुए हैं तो आपको दीपावली का यह मौका छोड़ना नहीं चाहिए इस दिन किए जाने वाले उपाय बहुत ही प्रभावशाली होते हैं और इनका असर (Effect) बहुत ही जल्दी दिखाई देता है|
धन संपदा व उन्नति प्राप्त करने के लिए दीपावली पर अपनाएं यह टोटके
आज के हमारे आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टोटकों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनको यदि आप दीपावली की रात में करते हैं तो इनका प्रभाव आप पूरे वर्ष भर देख पाएंगे, आइए जानते हैं –
दीपावली के टोटके
हल्दी की गांठ
जब भी दीपावली शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा करने के लिए बैठे तो एक हल्दी (Turmeric) की गांठ को अपने पास रख ले और जब आपके घर में पूजा समाप्त हो जाए तो इस हल्दी की गांठ को आप अपनी तिजोरी में रख दीजिए ऐसा माना जाता है कि हल्दी शुभता का प्रतीक होती है और ऐसा करने से वर्ष भर आपकी तिजोरी पैसों से भरी रहती है|
पीपल के पेड़ की पूजा
दीपावली का त्यौहार अमावस्या तिथि को मनाया जाता है और अमावस्या के दिन शनि देव और पीपल के पेड़ की पूजा करने का विधान है | इस दिन तेल का एक दीपक शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे जरूर जलाएं और हां ध्यान रखें कि जब आप यह दीपक जला कर घर को लौटे तो आप चुपचाप बिना किसी से बात किए हुए अपने घर पर आ जाए|
शंख बजाना
शंख को शास्त्रों में माता लक्ष्मी का भाई माना जाता है, ऐसा माना जाता है कि जब भी पूजा में शंख का प्रयोग किया जाता है तो माता लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है |दीपावली की रात पूजा के बाद अपने घर व अपने कमरों में अपने कार्य स्थान पर शंख की ध्वनि अवश्य करें ऐसा करने से सारी नकारात्मक ऊर्जा घर के बाहर निकल जाती है|
9 बत्तीयो का दीपक
लक्ष्मी की पूजा में हमेशा 9 बत्तीयों के दीपक का प्रयोग करना चाहिए, दीपावली के दिन शाम को 9 बत्तीयों का दीपक बनाकर औऱ दीपक में घी डालकर जलाइये | ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है माता लक्ष्मी 9 बत्तीयों के घी वाले दीपक से प्रसन्न होती हैं |
हनुमान जी की पूजा
दीपावली के दिन तेल के दीपक में एक लॉन्ग डालकर हनुमान जी (Hanuman ji) की पूजा करनी चाहिए आप चाहे तो यह दीपक किसी हनुमान मंदिर में जाकर भी जला कर आ सकते हैं ऐसा करने से हनुमान जी की विशेष कृपा आपको प्राप्त होती है|
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया अधिक से अधिक शेयर कीजिए|
Search terms – सतनाजा के उपाय इन हिंदी, भाग्य उन्नति के उपाय, अदरक के टोटके, सटीक टोटके, गेहूं के टोटके, दालचीनी के टोटके, ज्योतिष के टोटके, नीम के टोटके