100 साल बाद बना धनतेरस पर महासंयोग, जाने क्या करें क्या न करें , और नहीं खरीदें ये 6 चीजें

100 साल बाद बना धनतेरस पर महासंयोग, जाने क्या करें क्या न करें , और नहीं खरीदें ये 6 चीजें

धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त  

शाम- 07:08 से 08:31 तक

प्रदोष काल-

05:58 PM से 08:31 PM

वृषभ काल-

07:07 PM to 09:02 PM

त्रयोदशी तिथी की शुरुआत

25 अक्टूबर को 07:08 PM बजे

त्रयोदशी तिथी खत्म –

26 अक्टूबर को 03:46 PM बजे

Also Read:  23 तारीख को जन्मे लोग जाने अपने स्वभाव व भविष्य के बारे में

खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त- 06:43 PM से 07:08 PM तक इस मुहूर्त में यदि आप सोना खरदीते हैं तो उसे बेहद शुभ माना जा सकता है। वहीं आप अन्य सामान भी इसी समय पर खरीद सकते हैं। माना जाता है कि धनतेरस के दिन सोना खरीदने से घर में लक्ष्मी प्रवेश करती हैं।

Also Read:  गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi) पर कैसे करें गणेश जी की पूजा व स्थापना