कब है देवउठनी एकादशी 2021 (Dev uthhni ekadashi)? जाने व्रत की तिथि व पारण मुहूर्त के बारे में

देवउठनी एकादशी (Dev uthhni ekadashi) को देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है | देव उठनी एकादशी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहते हैं, ऐसा माना जाता है कि देव उठनी एकादशी के दिन विष्णु भगवान (Lord vishhnu) अपनी 4 महीने की नींद पूरी कर के उठ जाते हैं और इस दिन से सभी मांगलिक कार्य होने शुरू हो जाते हैं जैसे विवाह नामकरण संस्कार मुंडन संस्कार आदि|

कब है देवउठनी एकादशी 2021? जाने व्रत की तिथि व पारण मुहूर्त के बारे में

 

देव उठनी एकादशी को तुलसी विवाह (Tulsi marriage) भी संपन्न किया जाता है|

Also Read:  इन वास्तु दोषों (Vastu Dosh) को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज नहीं तो उठाना पड़ सकता है भयंकर नुकसान

 तुलसी विवाह

देवउठनी एकादशी के दिन माना जाता है कि माता तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप के साथ संपन्न हुआ था, इस दिन स्त्रियां पूरा दिन उपवास (Fast) करके शाम के समय मां तुलसी का विवाह शालिग्राम के साथ संपन्न करती है | मां तुलसी का विवाह संपन्न कराने से घर में सुख संपत्ति (Prosperity) व धन-धान्य की वृद्धि होती है|

एकादशी व्रत

1 महीने में दो एकादशी व्रत रखे जाते हैं एक शुक्ल पक्ष तो एक कृष्ण पक्ष में, एकादशी व्रत भगवान विष्णु के लिए किया जाता है| ऐसा माना जाता है कि संसार में एकादशी व्रत के अलावा कोई दूसरा व्रत इतना महान नहीं है एकादशी व्रत में अन्य खाना वर्जित माना जाता है|

Also Read:  गणपति को प्रसन्न करने के लिए बुधवार को करें बस ये उपाय, होगा चमत्कारिक धन लाभ

देवउठनी एकादशी व्रत 2021 कब है

2021 में देवउठनी एकादशी व्रत 14 नवंबर 2021 के दिन रखा जाएगा|14 नवंबर 2021 के दिन सुबह सूर्य उदय से एकादशी व्रत आरंभ होकर 15 नवंबर 2021 को सुबह 6:30 तक रहेगा|

एकादशी व्रत का पारण 15 नवंबर 2021 के दिन किया जाएगा|

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष को पड़ने वाली देवउठनी एकादशी एकादशीयों में सबसे प्रमुख मानी जाती है |भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को एकादशी व्रत रखने का महत्व समझाया था | जो लोग वर्ष भर की एकादशीया नहीं रखते हैं वह भी देवउठनी एकादशी का व्रत करके एकादशी व्रत का लाभ उठा सकते हैं|

इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए |

Also Read:  घर में कछुआ रखने से होते हैं इतने सारे लाभ - घर में कछुआ कहाँ रखें

Search terms – आज एकादशी कब तक है, एकादशी व्रत कब है, अगस्त में एकादशी कब है, जुलाई में एकादशी कब है, जुलाई में एकादशी कब है 2021, देवउठनी एकादशी 2021 कब है, देवउठनी एकादशी 2021 विवाह मुहूर्त, देवशयनी एकादशी का महत्व