दही आलू करी बनाने का सीक्रेट तरीका – Dahi Wale Aloo Sabzi Recipe

Spread the love

त्योहार के मौसम और मेहमानों के आने जाने से खाने पीने की आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती हैं | हर साल की तरह इस बार भी आपको अपनी किचन में बहुत सारा तरह तरह का पकवान बनाना पड़ेगा |

क्यों ना इस बार अपने खाने में दही और आलू की बहुत ही शानदार और सीक्रेट रेसिपी तैयार की जाए|

Also Read:   सच में सिर्फ 2 Min में तवे परअबतक का सबसे टेस्टी आसान सैंडविच

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है प्रिया और आज मैं आपको बताऊंगी कि आप अपने किचन में दही आलू करी बना सकती हैं जो की बहुत ही स्वादिष्ट बनती है |

यह रेसिपी इतनी स्वादिष्ट है कि इसके आगे छोले राजमा मटर पनीर जैसी सब्जियां भी फीकी पड़ जाएंगी |

एक बार जरूर ट्राई करिए यह रेसिपी आपको अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए

Also Read:   गारंटी है पुलाव की ऐसी ट्रिक नहीं जानते होंगे | Aloo matar Pulav Recipe


Spread the love