Corona Virus से बचाव के लिए Double Mask पहनते समय ना करें ये Mistakes, जानें Expert Advice

कोरोना वायरस हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। लोग संक्रमित हो रहे हैं और काफी लोग जिंदगी और मौत की जंग में हार भी रहे हैं। ऐसे में काफी पहले से एक ही बात कही जा रही है कि अपने हाथों को धोते रहे, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सबसे जरूरी कि मास्क जरूर पहनें।

Also Read:  डबल मास्क या सिंगल मास्क - डॉक्टर Naresh Trehan ने बताया नई लहर में कैसा मास्क पहनें?

यही नहीं, अब तो डबल मास्क पहनने पर भी जोर दिया जा रहा है। डॉक्टर बताते हैं कि ये संक्रमित होने की सभावनाओं को कम करता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि डबल मास्क पहनते समय क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Also Read:  नए Coronavirus स्ट्रेन के अहम लक्षण पहचाने – Dr Shuchin (In Hindi)