Corona Virus से बचाव के लिए Double Mask पहनते समय ना करें ये Mistakes, जानें Expert Advice

Spread the love

कोरोना वायरस हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। लोग संक्रमित हो रहे हैं और काफी लोग जिंदगी और मौत की जंग में हार भी रहे हैं। ऐसे में काफी पहले से एक ही बात कही जा रही है कि अपने हाथों को धोते रहे, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सबसे जरूरी कि मास्क जरूर पहनें।

Also Read:   कोरोना में दो साधारण दवायें जान बचाती हैं | Two drugs in corona patient save life | Dr. K.K.Aggarwal

यही नहीं, अब तो डबल मास्क पहनने पर भी जोर दिया जा रहा है। डॉक्टर बताते हैं कि ये संक्रमित होने की सभावनाओं को कम करता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि डबल मास्क पहनते समय क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Also Read:   घर पर रहते हुए इस तरह करें Corona का इलाज, बता रही हैं Sonal Mehrotra Kapoor


Spread the love