छोले कुलचे खाने का मन है पर बाजार जा कर खा नहीं सकते, तो घर पर हे बना लीजिये

बाजार में मिलने वाले छोले कुलचे का स्वाद ही निराला होता है लेकिन क्या आप जानते हैं बाहर के छोले कुलचे में कई बार अधिक मात्रा में मसाले मिल जाने पर आपकी सेहत को भी कहीं ना कहीं नुकसान दे देता है|

आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही रहकर छोले कुलचे कैसे बना सकते हैं और उसका स्वाद भी बिल्कुल बाहर के रेस्टोरेंट जैसा ही होगा |

Also Read:  सुबह जल्दी मे ये 2 मैगी की लाजवाब रेसिपी हर कोई पेट भर के खाएगा,गारंटी है देखते ही खाने का मन करेगा

छोले कुलचे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है | केवल आधे घंटे के अंदर ही छोले कुलचे तैयार हो जाते हैं और आप अपने घर पर उसे सर्व कर सकते हैं |

बस आपको इतना ध्यान रखना है ज्यादा छोले कुलचे खा जाने पर आपका पेट भी खराब हो सकता है इसलिए छोले कुलचे नियमित और संयमित रूप से खाएं ताकि आपका सेहत खराब ना हो |

Also Read:  न घी मावा न चाशनी न गैस को जलाना झटपट और आसानी से 1/4 कप दूध से बनेगा 1/2 किलो फेमस नारियल की बर्फी

तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि छोले कुलचे कैसे बनाए जाते हैं –