हनुमान जी (hanuman ji) की पूजा विशेष कर मंगलवार (tuesday) व शनिवार (saturday) को की जाती है हनुमानजी के भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए अपनी मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं |
परंतु क्या यह आपको पता है कि यदि आप बिना किसी विधि को जाने हुए हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं तो इसका शुभ परिणाम नहीं मिलता है |
आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहते हैं तो आपको किस दिन व किस विधि से चोला चढ़ाना चाहिए
हनुमान जी को चोला चढ़ाने जा रहे हैं भूलकर भी ना करें ये गलतियां नहीं तो हो सकते हैं पाप के भागी
हनुमान जी को चोला किस दिन चढ़ाएं
हनुमान जी की पूजा मंगलवार व शनिवार को की जाती है यदि आप हनुमान जी को चोला अपनी मनोकामना पूर्ति व उन को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाने जा रहे हैं तो फिर आप को चोला मंगलवार के दिन चढ़ाना चाहिए के अलावा यदि आप शनि की साढ़ेसाती व ढैया से परेशान हैं तो फिर आप को चोला शनिवार के दिन चढ़ाना चाहिये
सामग्री
- घी का दीपक
- धूप
- घी अथवा चमेली का तेल
- सिंदूर
- पान सुपारी
- प्रसाद के लिए बूंदी के लड्डू
- दक्षिणा
हनुमान जी को चोला चढ़ाने की विधि
- हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लिए सर्वप्रथम हनुमान जी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं
- हनुमान जी के आगे घी का दीपक धूप आदि प्रज्वलित करें
- हनुमान जी को सिंदूर में घी अथवा चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं
- चोला चढ़ाने के बाद हनुमान जी को जनेऊ व वस्त्र अर्पित करें
- हनुमान जी को पान सुपारी अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं
- अंत में हनुमान जी को प्रसाद व दक्षिणा दे व अपनी मनोकामना उनके सम्मुख कहे
यदि आपको हमारा हनुमान जी को चोला चढ़ाने की उपयुक्त विधि (hanuman ji ko chola chadhane ki vidhi) पर आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर कीजिए
seach terms-हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने का मंत्र,हनुमान जी को चोला चढ़ाने के फायदे,हनुमान जी को चोला चढ़ाने का सामान,हनुमान जी का चोला,हनुमान जी का श्रृंगार कैसे करें,चोला चढ़ाने की विधि,हनुमान जी को पान,हनुमान जी को चोला क्यों चढ़ाया जाता है