एक इंसान कितना भी बहादुर क्यों ना हो छिपकली से जरूर सावधान रहता है | घर में छिपकली होना शुभ और अशुभ दोनों का ही संकेत होता है | अगर सेहत के मामले में देखें तो छिपकली का घर में होना ठीक नहीं है , वास्तु के हिसाब से भी आपके घर में अगर ज्यादा छिपकली हैं , तो छिपकलियों को दूर करना चाहिए |
हम कई तरीके की दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं छिपकली को भगाने के लिए लेकिन अंततः में निराशा हाथ मिलती है | छिपकली सबसे ज्यादा बारिश के मौसम में दिखाई पड़ती है क्योंकि उसको अपना शिकार बनाना पड़ता है कीड़े मकोड़े को |
आज के इस आर्टिकल में हम आपसे बात करेंगे छिपकली दूर भगाने के घरेलू नुस्खे , कई लोगों ने इस नुस्खों को आजमाया है और पाया कि छिपकली घर से दूर हो गई | इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी –
- प्याज
- काली मिर्च
- एक स्प्रे बोतल
- पानी
ये नुस्खा कैसे बनाया जाता है उसके लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद है तो कृपया शेयर करें