थोड़े से चावल का इतना सॉफ़्ट मजेदार नाश्ता आपने न कभी बनाया होगा न कभी देखा होगा

बारिश का मौसम बहुत जोर शोर से है और ऐसे में किचन में वही पुराना खाते-खाते अगर आप बोर हो गए हो तो आज ही आज कुछ नया ट्राई कर सकते हैं |

आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ही मिनटों में बन जाने वाला चावल का यह बहुत ही हल्का-फुल्का और सॉफ्ट स्पंजी नाश्ता जिसको खाकर आप की तारीफ सभी परिवार के सदस्य करेंगे |

Also Read:  जब खाना हो कुछ नया क्रिस्पी मजेदार नाश्ता तो बनाए यह नाश्ता जिसे बनाना है बहोत ही आसान

खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और देखने में पिज्जा जैसा लगता है लेकिन यह पिज्जा है नहीं आप चाहे तो उसको सफेद पिज्जा भी बोल सकती हैं|

दोस्तों आप चाहे तो इसको बच्चों के टिफिन भी रख सकती हैं या फिर शाम के नाश्ते के समय टमैटो सॉस के साथ सर्व कर सकती हैं जो कि खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होगा |

Also Read:  अब न भिगाने का झंझट न खमीर का डोसा बनाये अब मिनटों में क्रिस्पी व करारा | Instant Dosa Recipe |

तो दोस्तों देखते हैं चावल से कैसे बनते हैं इतने सॉफ्ट और मजेदार स्पंजी नाश्ता आपको अगर पसंद है तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें –