चावल के पापड़ रेसिपी- टिप्स के साथ, बेलने की झंझट नहीं- Nisha Madhulika

दोस्तों गर्मियों की छुट्टियां शुरु हो गई है और जैसा कि आप जानते हैं गर्मी के मौसम में कई सारे लोगों का हमारे घर में आना जाना लगा रहता है|

चावल के पापड़ की रेसिपी

चावल के पापड़ की रेसिपी
चावल के पापड़ की रेसिपी

 

आपके लिए आज हम बहुत अच्छी रेसिपी लेकर आए हैं जिसमें आप चावल के पापड़ की रेसिपी बना सकती हैं ना तो उसको बेलने का झंझट लगेगा और ना ही तो इसको बनाने में कोई समय लगेगा |

Also Read:  छोले कुलचे खाने का मन है पर बाजार जा कर खा नहीं सकते, तो घर पर हे बना लीजिये

रेसिपी के फायदे 

  • इसको आप चाय के साथ शाम को ले सकते हैं |
  • बहुत सारे लोग खाना खाने के बाद भी पापड़ को लेते हैं |
  • जब भूख लगे तो दो पापड़ खा लीजिए और पानी पी लीजिए |

गर्मियों का समय है बार बार खाना खाना भी कई बार महंगा पड़ जाता है इसलिए पापड़ बना के रख लीजिए |

इससे आपका बजट खराब नहीं होगा और बहुत ही कम समय में बहुत ही कम संसाधन में आपको यह उपलब्ध हो जाएगा |

Also Read:  हफ्ते मे 5दिन तो यही बनाएंगे,बिना तेल डाले गर्मी की सबसे लज्वाब रेसिपी बनाली तो सब तारीफ करते रहजाए

Ingredients for Rice Papad

  • चावल – Rice – 1 cup (200 grams)
  • नमक – Salt – 1/2 tsp
  • चिल्ली फ्लेक्स – Chilli flakes – 1/2 tsp

तो चलिए दोस्तों देखते हैं निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल से यह वीडियो कि चावल के पापड़ कैसे बनाए जाते हैं –

विडियो देखें